मानसून सत्र: मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में सरकार पर निशाना साधा, कहा बिना बुलाए आपको जाने की आदत, पाकिस्तान की निंदा भी की

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में सरकार पर निशाना साधा, कहा बिना बुलाए आपको जाने की आदत, पाकिस्तान की निंदा भी की
  • उच्च सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा
  • नेता प्रतिपक्ष ने पीएम मोदी के दौरे रद्द करने पर उठाया सवाल
  • पहलगाम में आतंकी कैसे आए- खड़गे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद व नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर निशाना साधा। कहा आपने सिर्फ झूठ के कारखाने बनाए है। पहलगाम में आतंकी कैसे आए? सरकार को हमले की आशंका थी, जिसके चलते दौरा रद्द किया था। सरकार पर अहंकार होने का आरोप लगाया। उन्होंने सरकार से कहा 1962 में पीएम नेहरू ने विपक्ष की मांग पर विशेष सत्र बुलाया था। पीएम मोदी को सुनने की क्षमता होनी चाहिए। पीएम मोदी को सदन में बैठना चाहिए। पीएम मोदी पर उन्होंने पार्टी प्रचार करने का आरोप लगाया। बीजेपी सरकार ने हमलों से सबक नहीं लिया। हमले को लेकर गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए था।खड़गे ने सरकार से सवाल किया कि पहलगाम में आतंकी आए कैसे ?

खड़गे ने कहा, "लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, लेकिन पत्र का कोई जवाब नहीं आया...हमारे पत्रों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है। वे इसे पढ़ते भी नहीं हैं। अगर आपमें इतना अहंकार है, तो एक दिन आपके अहंकार को तोड़ने वाले लोग आएंगे। यह अच्छा नहीं है। आपके पास एक-दो वाक्य लिखने का समय नहीं है। लोगों के गले पड़ने की फुर्सत है।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "पूरे देश और इस सदन के साथ मैं (पहलगाम में) बर्बर हमले और पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों को लगातार समर्थन की निंदा करता हूं। हमने पहले भी पाकिस्तान की निंदा की थी, हम आज भी उनकी निंदा करते हैं और अगर यह कल भी जारी रहा, तो हम उनकी निंदा करते रहेंगे। लेकिन यहां, हम उनकी निंदा करते हैं और आप उनके भोज में शामिल होते हैं और उन्हें गले लगाते हैं।

एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा "मैं पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त करता हूं। मैं कहना चाहता हूं - मेहंदी वाले हाथों ने पति की लाश उठाई है, बेबस रोते बच्चों ने पापा की जान गंवई है, अश्रु भरे लाचार खादी बेबस नारी को देखा है, पहलगाम घाटी मैंने अपनों को मरते देखा है।

Created On :   29 July 2025 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story