Monsoon Session: 'पहलगाम के 3 आतंकियों को मार गिराया..', राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस शुरू, राजनाथ सिंह ने दिया भाषण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बहस शुरू हो गई है। चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण से हुई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) के 3 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य बताते हुए सिंह ने कहा कि ऑपरेशन का मकसद आतंकवादी ठिकानों को खत्म करना था।
Defence Minister Rajnath Singh says, "Our Security Forces have successfully neutralised the three terrorists of The Resistance Front who killed 26 people in Pahalgam on 22nd April." pic.twitter.com/9jyXI63R5C
— ANI (@ANI) July 29, 2025
TRF के आतंकी ढेर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या करने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट के तीन आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करना और यह स्पष्ट संदेश देना था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता रखता है।
ऑपरेशन सिंदूर की भूमिका पर बोले सिंह
रक्षा मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को केवल वर्तमान के संदर्भ में नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि भारत के भविष्य को आकार देने में इसकी भूमिका भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
"Operation Sindoor should not be viewed only in the context of the present, but its role is also highly important in shaping India's future," says Defence Minister Rajnath Singh in Rajya Sabha. pic.twitter.com/DztMCOYt06
— ANI (@ANI) July 29, 2025
Created On :   29 July 2025 2:18 PM IST