मॉनसून सत्र 2025: 'सुनो-सुनो, सुनना पड़ेगा आपको, आपकी आंख कौन से चश्मे से देख रही है', ऑपरेशन सिंदूर पर की अमित शाह ने किस पर कसा तंज

सुनो-सुनो, सुनना पड़ेगा आपको, आपकी आंख कौन से चश्मे से देख रही है, ऑपरेशन सिंदूर पर की अमित शाह ने किस पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है। इस दौरान सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी साझा की। अमित शाह ने सवाल करते हुए कहा कि आप पूछ रहे थे कि पहलगाम हमले के बाद सिर्फ राहुल गांधी ही मौके पर पहुंचे थे। इस पर मैं ये पूछना चाहता हूं कि आपकी आंख कौन से चश्मे से देख रही हैं। 1 बजे हमला हुआ था और शाम 5 बजे मैं श्रीनगर उतर चुका था।

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा

इसके बाद अमित शाह के बयान पर विपक्ष हमलावर हो गया। इस दौरान शाह ने कहा कि सुनो-सुनो सुनना पड़ेगा। ऐसे नहीं चलेगा। मैंने भी आपकी बातें सुनी है, इसलिए आपको भी मेरी बात सुनी पड़ेगी। अमित शाह ने बताया कि हमले के 1 दिन बाद 23 अप्रैल को सुरक्षा बलों के साथ बैठक की। हम लोगों ने तय किया की कोई पाकिस्तान भाग नहीं पाए।

पहलगाम आतंकी हमले पर भी हुई चर्चा

वहीं, सदन में अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि हमने 1055 लोगों से 3000 घंटे से ज्यादा की पूछताछ की। इस दौरान मृतकों के परिजनों, चश्मदीदों, और संभावित सहयोगियों से विस्तार में बातचीत की गई। पूछताछ की बारीकियों के आधार पर आतंकियों के स्केच तैयार किए गए और सूचनाओं को जोड़ते हुए उन लोगों तक पहुंचा गया जिन्होंने आतंकियों को शरण दी थी। गृह मंत्री नेपहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों से अपनी मुलाकात का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सामने एक महिला को खड़ा देखा, जो अपनी शादी के 6 दिन बाद ही विधवा हो गई थी मैं उस दृश्य को कभी नहीं भूल सकता। अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मोदी जी ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्हें भेजने वालों को मारा, और आज हमारे सुरक्षा बलों ने उन लोगों को भी मारा जिन्होंने हत्याएं की थीं।

Created On :   29 July 2025 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story