Mumbai News: भाजपा की ओवरलोड जहाज डूब जाएगी- उद्धव ठाकरे

भाजपा की ओवरलोड जहाज डूब जाएगी- उद्धव ठाकरे
  • भाजपा को दगाबाज मित्र करार दिया
  • उद्धव ने शिवसेना (उद्धव) के विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की

Mumbai News शिवसेना (उद्धव) के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधा है। उद्धव ने कहा कि शिवसेना (उद्धव) की जहाज नहीं डूबेगी बल्कि भाजपा की ओवरलोड जहाज डूब जाएगी। उन्होंने भाजपा को दगाबाज मित्र करार दिया। उन्होंने कहा कि दगाबाज दोस्त से दिलदार शत्रु अच्छा है। शनिवार को उद्धव ने शिवसेना (उद्धव) के विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

दादर स्थित शिवसेना भवन में आयोजित बैठक में उद्धव ने कहा कि भाजपा ने दगाबाज दल है। जब मैं राज्य का मुख्यमंत्री बना तो भाजपा ने शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के बेटे यानी मुझे और मेरे दल को खत्म करने के लिए रणनीति बनाई। उद्धव ने कहा कि शिवसेना (उद्धव) ने जिन नेताओं को पद और प्रतिष्ठा दी। वहीं लोग अब पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं। लेकिन शिवसेना (उद्धव) खत्म नहीं होगी। भाजपा में दूसरे दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। इसलिए भाजपा की ओवरलोड हुई जहाज डूब जाएगी। शिवसेना (उद्धव) पहले की तरह लड़ती रहेगी। उद्धव ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के साथ ही शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजित) के भी प्रमुख हैं।

देश के मुद्दे पर केंद्र को समर्थन : उद्धव ने कहा कि हमारा केंद्र की मोदी सरकार से वैचारिक लड़ाई है। हम लोग देश में संकट के समय केंद्र सरकार को साथ देंगे। उद्धव ने कहा कि एक देश, एक चुनाव को लागू करना है तो पहले केंद्रीय निर्वाचन आयोग को चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी बनाना चाहिए।

उद्धव अपने डूबते जहाज की चिंता करें- शिंदे : उद्धव के इस बयान पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पलटवार किया है। शिंदे ने कहा कि उद्धव की जहाज अब डूब रही है। उन्हें अपने डूबते हुए जहाज की चिंता करनी चाहिए।


Created On :   17 May 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story