Rakesh Tikait News: मुजफ्फरनगर महापंचायत से पहले ही राकेश टिकैत ने खुद पर हुए हमले को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा- 'इसके पीछे कोई गैंग है'

- भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर हुआ हमला
- हमले को लेकर राकेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया
- राकेश टिकैत ने जताया एक गैंग पर शक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर में महापंचायत से पहले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है। उन्होंने खुद के साथ हुई धक्का मुक्की और हमले को लेकर उन्होंने कहा है कि, इसके पीछे किसी गैंग का हाथ है। उन्होंने कहा कि जन आक्रोश रैली में भी कुछ लोग माहौल में तनाव पैदा करने की उम्मीद से शामिल हुए थे। जन आक्रोश रैली के समय भी जो हुआ था उस पर पुलिस प्रशासन काम करें और देखें कि पुलिस की चूक है या नहीं है।
राकेश टिकैत ने क्या कहा?
किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अपने घर में पहली बार हमारे साथ ऐसा हुआ है जो कि नहीं होना चाहिए था। महापंचायत को लेकर उन्होंने कहा कि, बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। साथ ही बड़ा फैसला भी लिया जा सकता है। राकेश टिकैत ने आगे कहा कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सरकार कोई सख्त फैसला ले अगर हमारी जरूरत पड़ेगी तो हम बिल्कुल तैयार हैं।
कहां होगी मुजफ्फरनगर महापंचायत
मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में भाकियू की महापंचायत होने वाली है। जिसका समर्थन समाजवादी पार्टी की तरफ से भरपूर तौर पर किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक अतुल प्रधान, सपा जिला अध्यक्ष के साथ सपा नेता भी महापंचायत में पहुंचे थे।
हमले का किया गया विरोध
मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत पर हुए हमले को लेकर सपा विधायक मंजूर ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, लोग संविधान और कानून के ऊपर हो जाएंगे तो नतीजे राकेश टिकैत पर हमले की तरह ही देखने को मिलेंगे। जब से सरकार आई है और नई परंपरा शुरू हुई है, ये किसने हक दिया कि मारपीट करोगे। देश में नफरत और गुंडागर्दी का माहौल है, जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं है। जहां राकेश टिकैत जैसे लोग हैं वहां पर धक्का मुक्की करने की क्या जरूरत है? छड़ी और डंडे चलाने की क्या जरूरत है? किसने हक दिया है, सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Created On :   3 May 2025 4:20 PM IST