बयान पर पलटवार: PM मोदी की किस बात को अखिलेश यादव ने देश के लिए बताया हाथी के दांत? जानें किस विकास मॉडल पर सपा चीफ ने कसा तंज

PM मोदी की किस बात को अखिलेश यादव ने देश के लिए बताया हाथी के दांत? जानें किस विकास मॉडल पर सपा चीफ ने कसा तंज
  • अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • सरकार के विकास मॉडल पर सपा चीफ ने उठाए सवाल
  • देश की अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के चीफ और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। दरअसल, उन्होंने पीएम मोदी के विदेश से आयातित सामानों वाले बयान पर पलटवार किया है। सपा चीफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार ही हाथी के दांत बनेगी तो देश का क्या होगा।

अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज

एक्स पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, "हमारे देश में असंतुलित विकास और आय के असमान वितरण की असली वजह ये है कि देश में मैन्युफ़ैक्चरिंग और प्रॉडक्शन लगातार घटता जा रहा है और बड़े-बड़े कारोबारी घराने ट्रेडिंग पर ही जोर दे रहे हैं। औद्योगिक घराने धीरे-धीरे ख़त्म किये जा रहे हैं, जिससे हमारे अपने कच्चे माल, स्किल और हुनर का मोल-मान-महत्व घट रहा है और नौकरी-रोज़गार भी। इसका सबसे बुरा असर ये है कि नारा तो आत्मनिर्भरता का दिया जा रहा है पर बढ़ावा दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों से हाथ मिलाकर, उनके सेलिंग एजेंट बनकर अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र को, दुनिया भर से सामान और सर्विसेज़ तक को इंपोर्ट करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।"

उन्होंने लिखा, "इसी कारण अमीर और भी अमीर होते जा रहे हैं और गरीब और भी गरीब। ये एक विरोधाभासी आर्थिक नीति है जहां मंच से तो आत्मनिर्भरता की बात की जाती है लेकिन पर्दे और मंच के पीछे विदेशियों से तैयार माल मँगाने और उनके लाए गये माल को बेचने के सौदे किये जाते हैं। देश की अर्थव्यवस्था बने-बनाए माल मंगाने से नहीं बल्कि देश के अंदर माल बनाने से सशक्त होगी।"

देश की अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा

इसके बाद अखिलेश यादव ने लिखा, "अपनी अर्थव्यवस्था को धोखा देकर कोई भी सरकार न तो अपने देश को और न ही देशवासियों को समृद्ध और खुशहाल बना सकती है। यदि सरकार ही हाथी के दांत बनेगी तो देश का क्या होगा। असली समृद्धि ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े से नहीं बल्कि ये आंकने से आएगी कि प्रति व्यक्ति आय कितनी बढ़ी है और आय की असमानता कितनी कम हुई है।"

मालूम हो कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि देश की जनता से विदेशी सामान नहीं खरीदने की अपील की और साथ ही आत्मनिर्भरता पर जोर देने की अपील की। पीएम मोदी ने चीन का बिना नाम कहा- दुर्भाग्य देखिए, गणेश जी भी विदेश से आ जाते हैं, वो भी छोटी आंख वाले गणेश जी, गणेश जी की आंख भी नहीं खुल रही है। होली के लिए रंग और पिचकारी भी विदेश से आती है। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए चीन को संदेश देने की कोशिश की, क्योंकि चीनी उत्पाद त्योहारी सीजन में धड़ल्ले से भारत के बाजारों में बिकते हैं।

Created On :   28 May 2025 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story