लोकसभा चुनाव 2024: लालू-नीतीश के साथ होने से बीजेपी में बेचैनी- डिप्टी सीएम तेजस्वी

लालू-नीतीश के साथ होने से बीजेपी में बेचैनी- डिप्टी सीएम तेजस्वी
  • महागठबंधन एकजुट
  • लोकसभा सीटों को लेकर फंसा पेंच
  • मीडिया के सवालों का तेजस्वी ने दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, पटना। मकर संक्रांति के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे। सीएम नीतीश सामने वाले गेट से न जाकर पीछे के गेट से और 10 मिनट की मुलाकात के बाद बाहर निकलें और मीडिया से कुछ नहीं बोले। जिस पर अब सियासत तेज हो गई। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मकर संक्रांति पर नीतीश कुमार हमारे घर आए, सभी मंत्री आए, सबका स्वागत किया गया। खुशियां बांटी जा रही हैं। महागठबंधन एकजुट है। डिप्टी सीएम यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जब से महागठबंधन बना है तब से भाजपा घबराई हुई है। जिस हिसाब से नौकरियां दी जा रही हैं, आरक्षण बढ़ाया गया, जाति आधारित गणना की गई इन सबसे भाजपा में डर है। कोई कुछ भी कहे इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। हर बार एक ही मुद्दे पर हम लोग सफाई क्यों दें? यह सब बेकार की बातें हैं।

तेजस्वी ने आगे कहा कि नीतीश कुमार नाराज नहीं हैं। जब से महागठबंधन बना तब से बीजेपी घबराई हुई है। लालू यादव और नीतीश कुमार साथ हैं इसलिए बीजेपी डरी हुई है। डिप्टी सीएम ने कहा बिहार में महागठबंधन सरकार में काम हो रहा है, इसलिए बीजेपी में बेचैनी है। कोई कुछ भी कहते रहे। महागठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आपको बता दें नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी दोनों ही इंडिया गठबंधन में शामिल है। आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर गुणा भाग जारी है। कोई सीट छोड़ना नहीं चाहता तो कोई अधिक सीट लेना चाहता है। महागठबंधन में लोकसभा की 40 सीटों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। कांग्रेस 9 से 10 सीट मांग रही है। वहीं जेडीयू 16 सीटिंग सीट छोड़ने को तैयार नहीं है।

Created On :   15 Jan 2024 10:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story