राघव चड्ढा ने बीजेपी पर लगाया कार्यालय में तोड़फोड़ और स्टाफ से मारपीट का आरोप, भाजपा ने झाड़ा पल्ला

AAPs Raghav Chadha accuses BJP of vandalising his office, attacking staff; party denies
राघव चड्ढा ने बीजेपी पर लगाया कार्यालय में तोड़फोड़ और स्टाफ से मारपीट का आरोप, भाजपा ने झाड़ा पल्ला
राघव चड्ढा ने बीजेपी पर लगाया कार्यालय में तोड़फोड़ और स्टाफ से मारपीट का आरोप, भाजपा ने झाड़ा पल्ला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने गुरुवार को दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की और यहां झंडेवालान में बोर्ड के मुख्यालय में स्टाफ सदस्यों पर हमला किया। चड्ढा ने दावा किया कि स्टाफ के कुछ सदस्यों को चोटें आई हैं। हालांकि, भाजपा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि हमला आम आदमी पार्टी (AAP) ने किया था। 

चड्ढा ने कहा, लगभग 250 लोग मेरे कार्यालय में घुस गए और ग्लास, दरवाजे और पॉट तोड़ दिए। उन्होंने मेरे कर्मचारियों को धमकाया और उन पर हमला किया। पुलिस ने उन्हें परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी। चड्ढा ने तोड़फोड़ का एक वीडियो भी ट्वीट किया। वीडियो क्लिप को टूटे दरवाजे, कांच, फर्नीचर, पॉट्स और फर्श पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं।

 

 

 

 

राघव चड्ढा के कार्यालय में हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है ,भाजपा समझ ले कि आम आदमी पार्टी और मेरी सरकार पूरी तरह से अंतिम सांस तक किसानों के साथ है। इस तरह के कायरना हमलों से हम नहीं डरते। मेरी सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि भाजपा के इस तरह के हमलों से उत्तेजित ना हों, संयम बरतें और पूरी तरह से किसानों का साथ दें। 

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता वीरेंद्र बाबर ने आरोप लगाया कि AAP ने खुद ही इस हमले को अंजाम दिया था और अब बीजेपी पर आरोप लगा रही थी। दिल्ली पुलिस ने पार्टी यूनिट के प्रमुख आदेश गुप्ता और कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है, लेकिन हम इन युक्तियों ले डरते नहीं हैं।

Created On :   24 Dec 2020 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story