- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- AIMIM to contest 100 seats in 2022 UP Assembly polls says Asaduddin Owaisi
दैनिक भास्कर हिंदी: UP विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी ओवैसी की पार्टी, भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ओवैसी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के संरक्षक ओम प्रकाश राजभर और उनके द्वारा गठित 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ में चुनाव लड़ेगी। बता दें कि एआईएमआईएम और एसबीएसपी के अलावा, भागीदारी संकल्प मोर्चा में आठ अन्य पार्टियां शामिल हैं, जैसे कृष्णा पटेल की अपना दल, जन अधिकार पार्टी और चंद्रशेखर रावण की आजाद समाज पार्टी।
ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा, उ.प्र. चुनाव को लेकर मैं कुछ बातें आपके सामने रख देना चाहता हूं:-
1) हमने फैसला लिया है कि हम 100 सीटों पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेंगे, पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनने का प्रक्रिया शुरू कर दी है और हमने उम्मीदवार आवेदन पत्र भी जारी कर दिया है।
2) हम @oprajbhar साहब 'भागीदारी संकल्प मोर्चा' के साथ हैं।
3) हमारी और किसी पार्टी से चुनाव या गठबंधन के सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है।
पिछले साल के बिहार विधानसभा चुनावों में, एआईएमआईएम ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा और पांच पर जीत हासिल की - सभी मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में, जो पश्चिम बंगाल के साथ सीमा साझा करता है। हालांकि, पार्टी ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हाल के विधानसभा चुनावों में एक रिक्त स्थान हासिल किया, जहां उसने क्रमशः सात और तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। पार्टी ने 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी दो विधानसभा सीटें जीती थीं।
इससे पहले चर्चा थी कि मायावती की पार्टी बीएसपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में यूपी चुनाव को लेकर गठबंधन हो सकता है। हालांकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इससे इनकार कर दिया। मायावती ने ट्वीट किया, 'एक न्यूज़ चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आम चुनाव ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णत: गलत, भ्रमक व तथ्यहीन है। इसमें खबर में रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खंडन करती है।
मायावती ने कहा, वैसे इस संबंध में पार्टी द्वारा फिर से यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह चुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन करके नहीं लड़ेगी यानी अकेले ही लड़ेगी।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: आयशा के सुसाइड पर फूटा ओवैसी का गुस्सा, बोले- अगर तुम मर्द हो तो बीवी पर जुल्म करना मर्दानगी नहीं है
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड पर ओवैसी ने उठाए सवाल, जर्मनी की एक रिपोर्ट का हवाला देकर पीएम से मांगा जवाब
दैनिक भास्कर हिंदी: BJP सांसद साक्षी महाराज का दावा ' ओवैसी ने बिहार चुनाव में भाजपा की मदद की, अब उप्र और बंगाल भी जीतेंगे '
दैनिक भास्कर हिंदी: निगम चुनाव से पहले ओवैसी की पार्टी की एंट्री से गर्मायी शहर की राजनीति
दैनिक भास्कर हिंदी: असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार, कहा- मुस्लिम वोटर ममता बनर्जी की जागीर नहीं