- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Azam's son Abdullah Azam's nomination accepted, returning officer issued certificate
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम का नामांकन हुआ स्वीकार, रिटर्निंग ऑफिसर ने जारी किया सर्टिफिकेट

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा है तो दूसरी तरफ चुनावी मैदान में उतरने के लिए कैंडिडेट नामांकन में लगे लगे हुए हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है। गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम रामपुर की 34 स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं।
अब्दुल्ला आजम के वकील जुबेर अहमद खान ने कहा कि मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खां नॉमिलेशन फॉर्म की स्क्रूटनी में पास हो गया। जो भी जरूरी कागजात थे, उन्होंने पूरा कर दिया। गौरतलब है कि अब्दुल्ला आजम साल 2017 की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। लेकिन जन्मतिथि गलत पाए जाने की वजह से बाद में उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। अबकी बार फिर से सपा ने आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को विधानसभा चुनाव लड़ा रही है।
हाल ही में जेल से रिहा हुए थे अब्दुल्ला
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को लगभग 23 महीने की कैद के बाद हाल ही में सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है। जेल से रिहा होने के बाद बाहर इंतजार कर रहे अपने समर्थकों का हाथ हिलाते हुए अब्दुल्ला आजम ने कहा था कि मैं सिर्फ एक ही बात कहूंगा कि 10 मार्च के बाद जुल्म खत्म हो जाएगा और जुल्म करने वाले को भी गद्दी से उतार दिया जाएगा। अब्दुल्ला ने योगी सरकार पर इशारों में निशाना साधा था।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
यूपी का चुनावी घमासान : बीजेपी विधायक ने समर्थकों से प्रतिद्वंद्वियों को सबक सिखाने को कहा
यूपी चुनाव: राजभर ने भाजपा पर लगाया आरोप, पिछड़ों, दलितों का सम्मान नहीं करती है पार्टी
यूपी चुनाव: आगरा कैंट सीट से चुनाव लड़ेंगी एक ट्रांसजेंडर
यूपी चुनाव: सपा ने भाजपा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
यूपी चुनाव: बुलंदशहर में हिंसा मामले का आरोपी स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए तैयार