विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात सरकार ने उठाया बड़ा कदम, यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी बनाने का किया ऐलान
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। देश में इन दिनों दो राज्यों में चुनावी गरमी देखने को मिल रही है। जिन दो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात राज्य भी शामिल है। गुजरात विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से जुड़ा होने के नाते यहां पर हर सीट का महत्व बढ़ जाता है। बीजेपी व आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के लिए संघर्ष करती हुई दिख रही है।
इसी कड़ी में विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेला है। गुजरात सरकार ने अब यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए HC के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में एक टीम का गठन करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने खुद दी है।
— ANI (@ANI) October 29, 2022
गुजरात सरकार का सियासी दांव
गुजरात सरकार ने ठीक विधानसभा चुनाव से पहले सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। इस बार गुजरात में विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है। एक तरफ जहां बीजेपी अपने विकास कार्यो को लेकर जनता के सामने जा रही है तो वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को हवा दे रही है। कांग्रेस भी कमोबेश इसी राह पर चल रही है।
ऐसे में बीजेपी फिर से सत्ता में वापसी करने में जुट गई है। गुजरात मंत्रिमंडल ने समान नागरिक संहिता को लागू करने के उद्देश्य से समिति गठित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। साथ ही कैबिनेट ने कमेटी गठन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को दी है। बताया जा रहा है कि ये कमेटी समान नागरिक संहिता की संभावनाएं तालशेगी। हाईकोर्ट के जज इस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे।
जल्द हो सकता है चुनाव की तिथियों का ऐलान
केंद्रीय चुनाव आयोग ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान किया था। तभी से अटकलें लगनी शुरू हो गई थी कि जल्द ही गुजरात चुनाव का भी डेट आ सकता है। हालांकि गुजरात सरकार के सूत्रों के मुताबिक, एक या दो नवंबर को चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से गुजरात में आचार संहिता लागू हो जाएगी। पिछले दिनों खबर आई थी कि दिवाली के बाद चुनाव आयोग शेड्यूल जारी करेगा।
Created On :   29 Oct 2022 5:03 PM IST