- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Bharat Jodo Yatra is not for unity of opposition but to strengthen Congress: Jairam Ramesh
राजनीति : भारत जोड़ो यात्रा विपक्ष की एकता के लिए नहीं बल्कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए है : जयराम रमेश

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुरुवार को स्पष्ट रूप से कहा कि चल रही भारत जोड़ो यात्रा विपक्षी एकता के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए चलाई जा रही है।रमेश ने आगे बताया, यह यात्रा हर स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए की जा रही है और यह विपक्षी एकता के लिए नहीं है। सभी पार्टियां किसी न किसी समय कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश करती रही हैं। कांग्रेस मजबूत होगी तो ही विपक्ष ताकत जुटा पाएगा।
राहुल गांधी 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं और 12 राज्यों के माध्यम से 3,750 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। वहीं, 150 दिनों में वे कश्मीर में अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।यात्रा के लिए गुरुवार को विश्राम का दिन रहा और यह शुक्रवार सुबह कोल्लम से फिर से शुरू होगी।रमेश ने केरल में माकपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह भाजपा की ए टीम है और वाम दलों सहित कांग्रेस पार्टी को छोड़कर सभी ने कभी न कभी भाजपा से हाथ मिलाया है।
रमेश ने आगे बताया, राष्ट्रीय स्तर पर, माकपा कांग्रेस का समर्थन करना चाहती है, लेकिन केरल में उसका भाजपा के साथ गठजोड़ है और कांग्रेस को कमजोर करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। अगर वे हमारा समर्थन करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन केरल में वे नहीं करेंगे।
जरा उनके शीर्ष नेताओं (मोदी और विजयन) को देखिए, वे शैली और संचालन में एक जैसे हैं क्योंकि वे किसी की नहीं सुनते। महान कम्युनिस्ट ईएमएस नंबूदरीपाद ने एक बार कहा था कि कांग्रेस को हराने के लिए वे शैतान से भी हाथ मिलाएंगे और उन्होंने 1989 में ऐसा किया था।गुलाम नबी आजाद पर एक सवाल के जवाब में रमेश ने कहा कि जो लोग कांग्रेस पार्टी छोड़ रहे हैं उन्हें पार्टी ने सबकुछ दिया।
यात्रा अब शुक्रवार सुबह कोल्लम से शुरू होगी और अलाप्पुझा के लिए आगे बढ़ेगी। केरल में यह यात्रा दो सप्ताह तक और चलेगी और तब तक यह 19 दिनों में 43 विधानसभा और 12 लोकसभा क्षेत्रों में फैली 453 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी होगी।रमेश ने स्पष्ट किया कि यात्रा 5 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
नई दिल्ली : एससीओ से इतर मोदी-शहबाज शरीफ की मुलाकात पर कोई स्पष्टता नहीं
राजस्थान : ओवैसी के बाद केजरीवाल की एंट्री,आम आदमी पार्टी का नया मिशन राजस्थान विधानसभा चुनाव
पश्चिम बंगाल: केंद्र बंगाल में 3 नए हवाईअड्डे रोक रहा : ममता
दिल्ली : अमित शाह की मौजूदगी में केंद्र और असम सरकार ने 8 जनजातीय समूहों के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के खिलाफ भाजपा का हल्ला-बोल, तानाशाही नहीं संविधान से चलता है भारत