सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर बीजेपी और आप आमने-सामने, गंभीर आरोप पर आप का पलटवार, कहा- बिना सिर पैर के लगाए जा रहें आरोप

BJP and AAP face to face on the renovation of CM Arvind Kejriwals bungalow
सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर बीजेपी और आप आमने-सामने, गंभीर आरोप पर आप का पलटवार, कहा- बिना सिर पैर के लगाए जा रहें आरोप
बंगले पर आर-पार सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर बीजेपी और आप आमने-सामने, गंभीर आरोप पर आप का पलटवार, कहा- बिना सिर पैर के लगाए जा रहें आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में कई दिनों से ठनी हुई है। बीजेपी लगातार आप और उसके नेताओं पर आरोप लगा रही है कि इन नेताओं ने पद पर रहते हुए सरकारी खजाने का दुरूपयोग किया है। हाल ही में नई शराब नीति मामले में आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ने पूछताछ की थी। वहीं इसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप के कद्दावर नेता सीबीआई के कस्टडी में हैं जिनसे आबकारी मामले में पूछताछ हो रही है। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ कि इसी बीच बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के शपथ पत्र और उनके बंगले के रेनोवेशन को लेकर हमला बोला है। 

बीजेपी ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आप और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर सवाल उठाए हैं। जिस पर दिल्ली की सियासत एक बार फिर गर्म होती हुई दिखाई दे रही है। बीजेपी ने केजरीवाल के घर में लगे पर्दे से लेकर मार्बल तक सब पर सवाल खड़े किए हैं। जिस पर आप ने भी पलटवार करते हुए इन आरोपों को निराधार बताया है

केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोला

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए कहा, आज अखबारों में जो सुर्खियां छपी हैं वो केवल एक महाराज और उनके महल के रेनोवेशन की कहानी नहीं है बल्कि ये महाराज की मानसिकता के रेनोवेशन की कहानी है। कुछ नहीं लूंगा से सब कुछ लूट लूंगा, कुछ नहीं छोडूंगा। ये उस महाराज में आए परिवर्तन की कहानी है। पात्रा ने आगे कहा, मीडिया ने बताया है कि 45 करोड़ रुपये खर्च कर महाराज के महल का रेनोवेशन किया गया है। 8-8 लाख रुपये के परदे लगाए गए हैं और ये वो लोग हैं जो शपथ लेने के लिए आए थे तो ऑटो में लटक कर आए थे। कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, घर नहीं लेंगे। 1 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक का तो इनके घर में मार्बल लगा है और यह मार्बल भी वियतनाम से मंगवाया गया है। 

कोरोना काल में बंगला रेनोवेट कराया- पात्रा

बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा ने कोरोना काल में केजरीवाल के बंगले रेनोवेट कराने पर कहा कि, अरविंद केजरीवाल का यह महल उस समय रेनोवेट हो रहा था जब दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा था। अब समझ में आ रहा है कि ऑक्सीजन के टैंकर क्यों अस्पतालों तक नहीं पहुंच पा रहे थे। अरविंद जी मरीजों को बेड नहीं दे पा रहे थे क्योंकि वो अपने महल के रेनोवेशन में व्यस्त थे। ये इनकी विलासता की कहानी है।

अरविंद केजरीवाल को जनता पहचाने- बीजेपी

संबित ने केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए आगे कहा," हमें ज्ञात हुआ है कि अपने खिलाफ आई इन खबरों को ना छापने के बदले अरविंद केजरीवाल ने अखबारों और मीडिया को 20 से 50 करोड़ रुपये देने की बात कही है। लेकिन हम धन्यवाद देते हैं मीडिया के अपने साथियों का जिन्होंने पूरी मुखरता के साथ इसे छापा। ये अरविंद केजरीवाल और उनके भ्रष्टाचार की कहानी है। जनता इसे देखे और महाराज को पहचाने।"

केजरीवल के बंगला रेनोवेट कराने के बाद बीजेपी ने उनके शपथ पत्र पर भी सवाल उठाए हैं। दरअसल, केजरीवाल ने चुनाव लड़ने से पहले साल 2013 में एक शपथ लिया था जिसमें लिखा था-

  • मैं लालबत्ती की गाड़ी नहीं लूंगा।
  • मैं अपने लिए अनावश्यक सुरक्षा नहीं लूंगा।
  • मैं बंगला नहीं लूंगा, आम आदमी की तरह सामान्य घर में रहूंगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर बीजेपी और आप आमने-सामने, गंभीर आरोप पर आप का पलटवार, कहा- बिना सिर पैर के लगाए आरोप

ऐसे ही सात प्वाइंट में केजरीवल ने शपथ पत्र में अपनी बात कही थी लेकिन अब इसी मामले पर बीजेपी उन पर आक्रमक होती हुई दिखाई दे रही है।

झूठे हैं आरोप- आप

इस पूरे मामले पर आम आदमी पार्टी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी के लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है। आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, बीजेपी बेबुनियाद इल्जाम लगा रही है। उन्होंने आगे कि कहा, बिना सिर पैर की बातें हो रही हैं मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।

क्या है मामला? 

दरअसल, अरविंद केजरीवल पर बीजेपी ने आरोप लगाए हैं कि सीएम रह कर उन्होंने अपने बंगले पर पानी की तरह पैसा बहाया है जो सरकारी खजाने से लगाए गए हैं। दिल्लीवासियों के पैसे केजरीवाल ने अपने सुख के लिए लगाया है जो पूरी तरह गलत है। अब इसी मामले पर जबरदस्त राजनीति हो रही है। ऐसा अदेंशा है कि यह मामला लंबा खींच सकता है।

Created On :   26 April 2023 5:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story