सिद्धू के इस्तीफे पर बीजेपी ने बोला हमला

BJP attacked Sidhus resignation
सिद्धू के इस्तीफे पर बीजेपी ने बोला हमला
पंजाब सियासत में भूचाल सिद्धू के इस्तीफे पर बीजेपी ने बोला हमला
हाईलाइट
  • सिद्धू के इस्तीफे पर बीजेपी ने बोला हमला

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब में कांग्रेस सियासत में भूचाल आ गया है, कैप्टन के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी भले ही सीएम पद पर विराजमान हो गए हैं। लेकिन सिद्धू के इस्तीफे ने कांग्रेस पंजाब पार्टी में हलचल मचा दिया और विपक्षी पार्टियों को हमला बोलने का मौका छोड़ दिया। उनके इस्तीफे को लेकर अब बीजेपी एक बार फिर हमलावर हो गई है, बीजेपी का कहना है कि उन्हें दलित मुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं हो रहा, इसलिए इस्तीफा दे दिया। बीजेपी महासचिव तरुण चुग ने कहा कि, पंजाब एक बॉर्डर स्टेट है और वहां कांग्रेस ने मजाक बना रखा है। उन्होंने सिद्धू पर बड़ा हमला करते हुए कहा, कांग्रेस ने पंजाब को एक कॉमडी सर्कस करने वाले के हाथ में दे दिया है। जो कहते हैं बाजवा उनका भाई है और इमरान खान उनका दोस्त है। पाकिस्तान पंजाब और कश्मीर में आतंकी भेजता है, कोई भी पाकिस्तानी हमारा भाई नहीं हो सकता। 

अमित मालवीय ने ट्वीट किया

बता दें कि सिद्धू के इस्तीफे को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर कांग्रेस से  सवाल पूछा है और कहा है कि सिद्धू के इस्तीफे ने सबसे ज्यादा शर्मिंदा किसको किया? उन्होंने लिखा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की आपत्ति के बावजूद सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया और 72 दिन बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इनमें सबसे ज्यादा शर्मिंदा सोनिया गांधी, राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी हुई?

 

 

Created On :   28 Sept 2021 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story