- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- BJP government and organization on both the front in MP
राजनीति : मप्र में भाजपा सरकार और संगठन दोनों मोर्चे पर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पिछले चुनाव से कहीं ज्यादा गंभीर है। यही कारण है कि राज्य सरकार और संगठन दोनों मोर्चा संभाले हुए हैं और जनता के करीब पहुंचने के लिए हर जतन कर रहे हैं।
भाजपा वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार से सबक लेती नजर आ रही है। इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वह कोई ऐसी चूक करने को तैयार नहीं है, जिससे उसका सत्ता में बने रहने का रास्ता मुश्किल भरा हो जाए। सत्ता और संगठन से जुड़े लोग अपनी पूरी ताकत झोंके हुए हैं। मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पूरी तरह चुनावी तैयारियों में जुटे हैं।
सरकार लगातार विभिन्न वर्गो का दिल जीतने के लिए योजनाओं का ऐलान कर रही है, तो वही विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर सरकार की योजनाएं गिना रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने अभी हाल ही में आधी आबादी का दिल जीतने के लिए लाडली बहना योजना का ऐलान किया और उसके फार्म भी भरे जा रहे हैं, तो वहीं विभिन्न वर्गो के आयोजन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सामाजिक संगठनों का महाकुंभ हुआ तो वही युवाओं से संवाद करने की तैयारी है।
एक तरफ जहां सरकार योजनाओं से मतदाताओं को लुभाने में लगी है तो दूसरी और संगठन की सक्रियता लगातार बनी हुई है। बूथ विस्तारक अभियान-2 चलाया जा रहा है, जिसमें तमाम बड़े नेताओं से लेकर अन्य पदाधिकारी बूथ स्तर पर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा, राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रतिनिधि भी कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं और उन्हें उत्साहित करने में लगे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा आगामी चुनाव को आसान मानकर नहीं चल रही है, वास्तव में ऐसा है भी। इसके कारण भी हैं। एक तरफ कांग्रेस जहां पूरा जोर लगाए हुए हैं, वहीं जनता में राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी भी है। ऐसे में जरा सी चूक पार्टी के लिए भारी पड़ सकती है। इसे सत्ता और संगठन जान रहा है, समझ रहा है। यही कारण है कि सत्ता और संगठन ने अपने आप को चुनाव की तैयारियों में झोंक दिया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
भोपाल: आईसेक्ट द्वारा डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट द्वारा लर्निंग एंड डेवलपमेंट की पहल के तहत बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित डॉ. सी.वी. रामन विश्वविद्यालय में "टीम बिल्डिंग, टाइम मैनेजमेंट और सॉफ्ट स्किल्स" विषय एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। आईसेक्ट भोपाल की कॉर्पोरेट एचआर टीम इस अवसर पर बिलासपुर में उपस्थित रही और श्रीमती पुष्पा कश्यप की अध्यक्षता में टीम एचआर, बिलासपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस इंटरैक्टिव सत्र में 80 से अधिक फैकल्टी सदस्यों ने अपनी पूरी भागीदारी के साथ भाग लिया। विशेषज्ञ प्रख्यात वक्ता श्रीमती गीतिका जोशी जो प्रबंधन और सॉफ्ट स्किल्स में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर हैं, ने बात करते हुए टाइम मैनेजमेंट के कई टिप्स दिए और कार्यस्थल पर प्रोडक्टिव होने के तरीके बताए। श्री गौरव शुक्ला, डॉ. सीवीआरयू के रजिस्ट्रार और प्रो-वाइस चांसलर श्रीमती जयती मित्रा ने इस तरह के प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मचारियों को अपस्किल करने में एलएंडडी/कॉर्पोरेट एचआर टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कुछ अंतराल पर अपने तकनीकी और गैर-तकनीकी कर्मचारियों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का भी प्रस्ताव रखा। सीवीआरयू बिलासपुर के चांसलर श्री संतोष चौबे, आईसेक्ट के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी और आईसेक्ट विश्वविद्यालय समूह की निदेशक श्रीमती अदिति चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की सफलता पर टीम सीवीआरयू और कॉर्पोरेट एचआर/एल एंड डी को बधाई दी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को 4 पन्नों का भेजा जवाब
राजनीति : केंद्र ने शत्रु संपत्ति बेचने की तैयारी शुरू की, ई-प्लेटफॉर्म के जरिए होगी नीलामी
हैदराबाद: केटीआर के सहयोगी पेपर लीक मामले में शामिल : तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष
शिक्षक भर्ती घोटाला : ईडी ने रियल एस्टेट प्रमोटर के घर से 350 ओएमआर शीट बरामद की