भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जारी किया आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल का स्टिंग वीडियो

BJP national spokesperson Sambit Patra released the sting video of senior Aam Aadmi Party leader Mukesh Goyal.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जारी किया आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल का स्टिंग वीडियो
एमसीडी चुनाव से पहले छींटाकशी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने जारी किया आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश गोयल का स्टिंग वीडियो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर संबित पात्रा ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का चरित्र कैसा है, उसका प्रमाण एक स्टींग ऑपरेशन के जरीए सबके सामने आ चुका है। प्रेसवार्ता में एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें केजरीवाल के सबसे खास और निगम चुनाव के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले पूर्व पार्षद मुकेश गोयल पैसों की लेन-देन की बात करते हुए और एक जुनियर इंजीनियर को धमकाते हुए देख सकते हैं।

बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर वीडियो के साथ साथ उसमें जो बातचीत हो रही है उसके साथ स्क्रिप्ट भी चलाई गई।

संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की वास्तविकता ही भ्रष्टाचार पर आधारित है। जबकि आप मुखिया अरविंद केजरीवाल सत्ता में आने से पहले कहा करते थे कि हमारा सिर्फ एक ही उद्देश्य है भ्रष्टाचार को उजागर करना। लेकिन आज इनके भ्रष्टाचार के कारनामें किस्तों में बाहर आ रहे हैं। भ्रष्टाचार के मामले में छोटी अवधी में आम आदमी पार्टी ने अव्वल भ्रष्टाचारी बनकर दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुकेश गोयल केजरीवाल के खास और वफादार हैं जिसका नतीजा है कि उन्हें मध्यप्रदेश का चुनाव प्रभारी भी बनाया गया है। जबकि नगर निगम से जुड़ा कोई भी निर्णय केजरीवाल बिना मुकेश गोयल से सलाह किए बिना नहीं लेते हैं।

डॉ संबित पात्रा ने कहा कि वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि मुकेश गोयल इंजीनियर को बुलाकर दिवाली होने और गिफ्ट बांटने की बात कर रहा है। इतना ही नहीं वीडियो में इंजीनियर को ज्यादा से ज्यादा उगाही करने वाले क्षेत्र में ट्रांसफर करने का प्रलोभन भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टिंग मास्टर के सबसे खास मुकेश गोयल का स्टिंग होना बताता है कि गत अनेक वर्षों से वह किस तरह से उगाही करते रहे हैं। आज इस सब के संरक्षक अरविंद केजरीवाल हैं और वीडियो में मुकेश गोयल जो कह रहे हैं वह उनकी भाषा है लेकिन सिखाई स्क्रिप्ट केजरीवाल की है।

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आगे कहा कि वीडियों में मुकेश गोयल साफ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि इससे पहले भी वे रातो रात एक इंजीनीयर को एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पैसे लेकर बनवा चुके हैं। मुकेश गोयल ऑफिसर को साफ शब्दों में कह रहा है कि तुम कितना ला सकते हो ये खुद बता दें क्योंकि 150 जगहों पर ड्यूटी लगी हुई है तो हर जगह पहुंचाना है। डॉ पात्रा ने कहा कि वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि मुकेश गोयल इंजीनियर को एक बड़ी राशि लाने का दवाब डाल रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर 20-50 हजार की बात हो तो यहां वापस भी मत आना। मुकेश गोयल ने वीडियो में खुलकर कहा है कि उनकी सरकार में हर पेड़ पर एक भ्रष्ट बैठा है।

अंत में संबित पात्रा ने मंत्री सत्येन्द्र जैन की बेल खारीज होने का जिक्र करते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार अब पूरी तरह से सबके सामने है और दिल्ली जानना चाहती है कि केजरीवाल बताएं कि पैसा उगाही के स्टिंग में फंसे पार्षद मुकेश गोयल और निगम चुनाव टिकट बिक्री में लिप्त विधायकों अखिलेश पति त्रिपाठी और राजेश गुप्ता को कब पार्टी से बर्खास्त करेंगे।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Nov 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story