- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Brajesh Pathak, Jitin Prasad, Dinesh Khatik angry over the tussle between leaders and officers over transfer
योगी सरकार में मंत्रियों की बगावत!: नेताओं और अफसरों के बीच तबादले को लेकर खींचतान से नाराज योगी सरकार के ये मंत्री, एक ने दिया इस्तीफा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में विभागीय तबादलों में असल पावर किसके पास है। ट्रांसफर करने की ताकत को लेकर यूपी सरकार के नेताओं और अफसरों के बीच खींचतान को लेकर कई मंत्री नाराज हुए हैं। खबरों के मुताबिक नाराज होने वालों की लिस्ट में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के अलावा पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक है।
मंत्री दिनेश खटीक की नाराजगी तो इतनी बढ़ गई कि उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिख दिया। उसमें उन्होंने यूपी सरकार के अधिकारियों पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। जिसके बाद यूपी की सियासत काफी तेज हो गई है। इन तीनों मंत्रियों की नाराजगी उनके विभागों में तबादले में हुए धांधली को लेकर है। जिसके बाद से विपक्ष भी योगी सरकार पर हमलावर हो चुकी है।
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इसलिए हुए नाराज!
गौरतलब है कि बीते 30 जून को यूपी स्वास्थ्य विभाग में तबादले किए गए थे। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हैदराबाद बैठक से लौटने के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने 4 जुलाई को तबादलों को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा था कि स्थानांतरण नीति का पालन ठीक ढ़ंग से नही हुआ है। इसके बाद अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से तबादले की पूरी सूची तलब की। वहीं दूसरी तरफ अपर मुख्य सचिव ने तबादलों को सही ठहराया था। इस घटना के बाद सीएमओ ने भी रिपोर्ट मांग ली है और इसमे गड़बड़ियां सामने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने रिपोर्ट की समीक्षा के लिए एक टीम बनाई और रिपार्ट जल्द देने को कहा।
मंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा
जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक इन दिनों योगी सरकार से नाराज चल रहे हैं। उनका कहना है कि राज्य में ट्रांसफर को लेकर उनकी कोई बात नहीं सुनी जाती। दिनेश खटीक अगर कोई जानकारी मांगते है तो अफसर जानकारी देने की बजाय फोन ही काट देते है। गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी जो ट्विटर पर वायरल हो रही है, उसमें दिनेश खटीक ने आरोप लगाया कि तबादलों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुए है। हालांकि हम इस वायरल चिट्ठी की पुष्टि नहीं करते। ये सारे आरोप इस चिट्ठी के माध्यम से ही लगाएं गए है।
योगी के एक्शन से जितिन प्रसाद नाराज!
यूपी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद की नाराजगी को लेकर बुधवार सुबह से ही खबरें आ रही है। लोगों का कहना है कि मंत्री जितिन प्रसाद भी तबादले को लेकर काफी नाराज चल रहे हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सीएम ऑफिस की ओर से तबादले की कार्रवाई पर जितिन प्रसाद नाराज चल रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग में तबादले में हुई धांधली को लेकर तीन आईएएस की जांच कमिटी ने अपनी रिपेर्ट सौंपी। इस कमिटी ने तबादलों में धांधली पाई। जिसके बाद सीएम योगी ने कड़ा एक्शन लेते हुए कई अधिकारियों और इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया। हालांकि मंत्री जितिन प्रसाद ने नाराजगी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि पीएम मोदी और सीएम योगी की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।
बुधवार को पत्रकारों ने जब जितिन प्रसाद से सवाल किया कि क्या वो नाराज हैं इसलिए दिल्ली में बीजेपी नेताओं से मिल रहे हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हैं, नाराजगी की कोई बात नहीं हैं। उन्होंने ने कहा कि जब भी हमें समय मिलता है तो हम राष्ट्रीय नेताओं से मिल सकते हैं। हालांकि अभी उनसे मिलने का कोई इरादा नहीं है। जितिन प्रसाद ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में हम लोगों की उम्मीदों पर खरा उतने के लिए काम कर रहे हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
लुलु मॉल विवाद: सीएम योगी ने विरोध-प्रदर्शन पर लखनऊ प्रशासन को लगाई फटकार
उत्तरप्रदेश : चित्रकूट में दर्दनाक सड़क हादसा,6 लोगों की मौत 2 घायल, घटना पर दुख जताते हुए सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपए देने का किया ऐलान
उत्तर प्रदेश : योगी ने यूपी में शुरू किया मेगा वृक्षारोपण अभियान
महिला आयोग: नूपुर शर्मा पर ट्वीट के मामले में अखिलेश के खिलाफ कार्रवाई करे योगी सरकार
उत्तर प्रदेश: उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन पर सीएम योगी ने लगाई रोक