केंद्र ने कोविड डेटा रोजाना अपडेट नहीं करने पर केरल सरकार को पत्र लिखा

Center writes to Kerala government for not updating Covid data daily
केंद्र ने कोविड डेटा रोजाना अपडेट नहीं करने पर केरल सरकार को पत्र लिखा
कोरोना केंद्र ने कोविड डेटा रोजाना अपडेट नहीं करने पर केरल सरकार को पत्र लिखा
हाईलाइट
  • केरल सरकार ने कोविड-19 राज्यस्तरीय डेटा की सूचना 13 अप्रैल से 5 दिनों के अंतराल के बाद दी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को केरल सरकार को रोजाना आधार पर कोविड डेटा अपडेट नहीं करने पर एक पत्र लिखा।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने केरल के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. राजन एन. खोबरागड़े को लिखे पत्र में राज्य सरकार से कोविड की स्थिति के बारे में आवश्यक विवरण रोजाना अपडेट करने का अनुरोध किया है।

पत्र में लिखा है, यह देखा गया है कि केरल सरकार ने कोविड-19 राज्यस्तरीय डेटा की सूचना 13 अप्रैल से 5 दिनों के अंतराल के बाद दी है।

पत्र में आगे कहा गया है, डेटा देने में देरी से कोविड के मामलों, मौतों और पॉजिटिविटी जैसे भारत के प्रमुख निगरानी संकेतकों की स्थिति को प्रभावित किया है। भारत ने नए मामलों में 90 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और एक ही दिन में संक्रमण में 165 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

पत्र में कहा गया है कि जिलों, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर महामारी की एक सार्थक समझ हासिल करने के लिए डेटा की रोजाना रिपोर्टिग महत्वपूर्ण है और यह सुनिश्चित करता है कि किसी भी विसंगति, उछाल या उभरती प्रवृत्ति को समय पर पकड़ा जा सके।

लव अग्रवाल ने कहा, डेटा के जल्द और लगातार अपडेट से कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई में मदद मिलेगी और न केवल ट्रैकिंग और निगरानी में मदद मिलेगी, बल्कि केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर रणनीतियों और योजनाओं को परिभाषित करने में भी मदद मिलेगी।

(आईएएनएस)।

Created On :   18 April 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story