Bihar Politics: INDIA ब्लॉक की 'वोटर अधिकार यात्रा' में CM स्टालिन हुए शामिल, बताया लालू यादव क्यों हैं देश के प्रमुख नेताओं में से एक?

INDIA ब्लॉक की वोटर अधिकार यात्रा में CM स्टालिन हुए शामिल, बताया लालू यादव क्यों हैं देश के प्रमुख नेताओं में से एक?
  • 'INDIA' की मतदाता अधिकार यात्रा जारी
  • तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने लिया रैली में हिस्सा
  • राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मुजफ्फरपुर में 'वोटर अधिकार रैली' के लिए कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी के साथ शामिल हुए। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा, राजद नेता तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी और सीपीआई (एमएल) नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद हैं। यात्रा के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और प्रियंका गंधी को मोटरसाइकिल पर भी नजर आए। मालूम हो कि, इस रैली का उद्देश्य एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी का विरोध करना है।

बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में बीजेपी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले अमित शाह ने कहा था कि भाजपा 40-50 साल तक शासन करेगी। कोई नहीं जानता कि कल राजनीति में क्या होगा, लेकिन अमित शाह 40 साल की राजनीति जानते हैं। कैसे? वोट चुराकर।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि 2014 से पहले, यह (वोट चोरी) गुजरात में शुरू हुआ। गुजरात मॉडल कोई आर्थिक मॉडल नहीं है, गुजरात मॉडल वोट चोरी का मॉडल है, जिसे ये लोग 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर ले आए। हम कुछ नहीं कह रहे थे क्योंकि हमारे पास कोई सबूत नहीं था, लेकिन महाराष्ट्र में हमें सबूत मिल गया। हमारा गठबंधन लोकसभा में जीतता है, लेकिन 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव में, हमारा गठबंधन जमीन पर कहीं दिखाई नहीं देता। चुनाव आयोग लाखों-करोड़ों वोट जोड़ता है। वो सारे वोट भाजपा के खाते में जाते हैं, और उन्हीं वोटों से भाजपा चुनाव जीत जाती है।

'लालू यादव को बीजेपी से कभी डर नहीं लगा'

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा, हमारे नेता करुणानिधि और लालू यादव बहुत अच्छे दोस्त थे। लालू प्रसाद यादव देश के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक हैं क्योंकि उन्हें भाजपा से कभी डर नहीं लगा। उनसे प्रेरणा लेते हुए उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं।

Created On :   27 Aug 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story