• Dainik Bhaskar Hindi
  • Politics
  • Chhattisgarh BJP's new in-charge Mathur, who came on a four-day stay, said - I do not consider Chhattisgarh a challenge

छत्तीसगढ़ : चार दिनी प्रवास पर आए छग भाजपा के नए प्रभारी माथुर ने कहा - मैं छत्तीसगढ़ को चुनौती नहीं मानता

November 21st, 2022

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर सोमवार दोपहर रायपुर पहुंचे। उन्होंने यहां स्थानीय नेताओं से मुलाकात करते हुए भरोसा दिलाया कि यहां सौ परसेंट भाजपा सत्ता में आएगी। प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आए माथुर ने एयरपोर्ट पर मीडिया करते हुए कहा ‘भाजपा हर चुनाव को चुनौती मानकर चलती है, चाहे छोटा चुनाव हो या बड़ा। मेरे सामने ऐसे बहुत सी चुनौतियां आई हैं, 2016 में यूपी देखा है मैंने। मैं छत्तीसगढ़ को कोई चुनौती नहीं मानता। आने वाला समय छत्तीसगढ़ में भाजपा का होगा।’15 साल सत्ता में रही भाजपा अब विपक्ष में है इस सवाल के जवाब में माथुर ने कहा- सत्ता आती जाती रहती है, समय समय पर ये देखा जाता है। पर ये मानिए कि 15 साल सरकार थी। आने वाले समय में परमानेंट सत्ता आएगी भाजपा की।  

पार्टी सूत्रों के अनुसार माथुर अपने 4 दिनी प्रवास के दौरान बैक टू बैक कई बैठकें लेंगे। मंगलवार को माथुर कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, संभागीय प्रभारी और प्रदेश महामंत्रियों की बैठक लेंगे। इसके बाद सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगे।

खबरें और भी हैं...