मुख्यमंत्री धामी के रिसॉर्ट्स की जांच के आदेश पर अमल शुरू, नैनीताल में 5 रिसॉर्ट किए गए सील

Chief Minister Dhamis order to investigate resorts started, 5 resorts sealed in Nainital
मुख्यमंत्री धामी के रिसॉर्ट्स की जांच के आदेश पर अमल शुरू, नैनीताल में 5 रिसॉर्ट किए गए सील
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी के रिसॉर्ट्स की जांच के आदेश पर अमल शुरू, नैनीताल में 5 रिसॉर्ट किए गए सील

डिजिटल डेस्क,  देहरादून। अंकिता हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के समस्त रिजार्ट की जांच करने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं। इसी क्रम में अब धरातल पर कार्रवाई शुरू हो गयी है। नैनीताल जिले में जिलाधिकारी धीराज गबर्याल के निर्देश पर 5 रिसोर्ट सील किये गए हैं।

विदित हो कि मुख्यमंत्री ने बीती रात प्रदेश में खुले सभी रिसोर्ट की जांच के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए थे कि साथ ही साथ जो रिजार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रदेश भर में स्थित होटल / रिजार्ट / गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए। शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।

इसी क्रम में आज नैनीताल जिले में रिसोर्ट की जांच का कार्य शुरू हो गया है। यहां कुल 5 रिसोर्ट आज सील किये गए। इनमें आर्यम रिसॉर्ट धनाचूली, एडमिरलस विला धनाचूली, फारेस्ट एकर्स कैम्प चौकुटा, व्हिस्टलिंग वुड्स रिसोर्ट चौकुटा व द फ्लैग गज्जर शामिल हैं।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 Sept 2022 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story