अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्रों में विरोध दर्ज कराने के लिए सत्याग्रह पर बैठे। दिल्ली में भी पार्टी की दिल्ली इकाई ने भी सत्याग्रह किया, सत्याग्रह पर बैठे नेताओं ने योजना को वापस लेने की मांग की।
दिल्ली में योजना के खिलाफ सत्याग्रह पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान उन्होंने कहा, योजना के माध्यम से मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार को इस योजना को तुरंत वापस लेना चाहिए और जब तक सरकार यह वापस नहीं लेगी कांग्रेस संघर्ष करती रहेगी। हालांकि कांग्रेस के सत्याग्रह को देखते हुए पुलिस ने भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई हुई है वहीं बेरीकेड से कार्यकर्ताओं को रोकने का भी प्रयास किया गया।
इससे पहले पश्चिम बंगाल में पवन खेड़ा, लखनऊ में अजय माकन, मुंबई में सुप्रिया श्रीनेत और चेन्नई में गौरव गोगोई समेत कांग्रेस के 20 वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं ने रविवार को अग्निपथ की बात: युवाओं से विश्वास शीर्षक से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था और इस योजना को रद्द करने की मांग की थी। ,
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   27 Jun 2022 4:00 PM IST