हिंदी में जवाब देने को लेकर लोक सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शशि थरूर के बीच हुई बहस

Debate between Jyotiraditya Scindia and Shashi Tharoor in Lok Sabha over answering in Hindi
हिंदी में जवाब देने को लेकर लोक सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शशि थरूर के बीच हुई बहस
लोकसभा में घमासान हिंदी में जवाब देने को लेकर लोक सभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शशि थरूर के बीच हुई बहस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को लोक सभा में प्रश्न काल के दौरान डीएमके सांसद के षणमुग सुंदरम और उन्ही की पार्टी के दूसरे सांसद पी. वेलुसामी ने नागर विमानन मंत्रालय से जुड़े कुछ सवाल पूछे, जिसके जवाब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार हिंदी में दे रहे थे। इस पर हस्तक्षेप करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शशि थरूर ने कहा कि मंत्री जी ( ज्योतिरादित्य सिंधिया ) तो अंग्रेजी में बोलते हैं, तमिलनाडु के सांसद सवाल पूछ रहे हैं, इसका जवाब तो अंग्रेजी में दे दीजिए। थरूर ने इसे लोगों का अपमान तक बता डाला। इस पर पलटवार करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शशि थरूर से पूछा कि आपको हिंदी में जवाब देने से क्या दिक्कत है। उन्होंने कहा कि अब इन लोगों को हिंदी बोलने पर भी आपत्ति हो रही है, जबकि सदन में इसके अनुवाद की भी व्यवस्था है।

(आईएएनएस)

Created On :   3 Feb 2022 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story