आबकारी नीति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

Delhis Rouse Avenue Court sends Manish Sisodia to judicial custody till April 5 in excise policy case
आबकारी नीति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा
शराब नीति आबकारी नीति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  आबकारी नीति मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 अप्रैल 2023 तक न्यायिक हिरासत में भेजा। इससे पहले सिसोदिया की हिरासत 17 मार्च को 22 मार्च तक बढ़ा दी थी। ईडी ने सिसोदिया को 9 मार्च को गिरफ्तार किया था। 

इससे पहले कोर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख़्ता बंदोबस्त किए गए। दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।

कोर्ट ने ईडी की मांग को स्वीकार करते हुए मनीष सिसोदिया को पांच अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया हैं। ईडी ने कोर्ट में कहा में कि हालफिलहाल मनीष सिसोदिया से पूछताछ हो गई हैं। इसलिए उन्हें कोर्ट कस्टड़ी में भेजा जा सकता हैं। यदि ईडी को दोबारा पूछताछ की जरूरत होगी तो वह याचिका दायर कर पूछताछ कर लेगी। वहीं सिसोदिया ने जेल में पढ़ने के लिए कुछ धार्मिक और आध्यात्मिक किताब पढ़ने की अनुमति मांगी। वहीं कोर्ट ने ईडी से जमानत याचिका पर नोटिस जारी कर 25 मार्च तक जवाब देने को कहा हैं।

Created On :   22 March 2023 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story