अयोध्या मामला में फैसले को जीत हार के भाव से न लें : केशव प्रसाद मौर्य

Do not take the victory in Ayodhya case with defeat: Keshav Prasad Maurya
अयोध्या मामला में फैसले को जीत हार के भाव से न लें : केशव प्रसाद मौर्य
अयोध्या मामला में फैसले को जीत हार के भाव से न लें : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ, 9 नवम्बर (आईएएनएस)। अयोध्या भूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट शनिवार को अपना फैसला सुनाने वाला है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से फैसले को जीत और हार के भाव से नहीं लेने की अपील की है।

केशव प्रसाद ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, श्रीराम जन्मभूमि मामले में आज सर्वोच्च न्यायालय से आने वाले फैसले को जीत और हार के भाव से न लें आपसी सौहार्द शांति एकता बनाए रखें फैसले का आदर और स्वागत करें।

ज्ञात हो कि श्रीरामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले ही अयोध्या में सुरक्षा घेरा सख्त हो गया है। पंचकोसी परिक्रमा समाप्त होते ही विवादित परिसर के एक किलोमीटर परिधि में सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।

इससे आधी अयोध्या तमाम बंदिशों से घिर गई है। मोहल्लों में आने-जाने के रास्तों पर बैरिकेडिंग करके पुलिस-पीएसी के साथ अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेजों सहित सभी शिक्षण संस्थान को 9 नवंबर से सोमवार 11 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।

Created On :   9 Nov 2019 5:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story