राज्यपाल अभिभाषण के दौरान बिजली गुल, अधिकारियों पर गिरी गाज, इंजीनियर समेत तीन निलंबित, एक बर्खास्त

During the Governors address, there was a power failure, the officers fell, three including the engineer suspended, one sacked
राज्यपाल अभिभाषण के दौरान बिजली गुल, अधिकारियों पर गिरी गाज, इंजीनियर समेत तीन निलंबित, एक बर्खास्त
उत्तर प्रदेश राज्यपाल अभिभाषण के दौरान बिजली गुल, अधिकारियों पर गिरी गाज, इंजीनियर समेत तीन निलंबित, एक बर्खास्त

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार को मौसम ने अपना अचानक मिजाज बदला तो मुसीबत बिजली विभाग के अधिकारियों की बढ़ गई और चार अधिकारियों पर गाज गिर गई। सोमवार को उत्तर प्रदेश में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान लाइट चली गई। जिसके कारण अधिशासी अभियंता ट्रांसमिशन समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया, वहीं एक अधिकारी को बर्खास्त भी किया गया है।

इन अधिकारियों पर गिरी गाज

गौरतलब है कि जिस समय सदन में राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा था, उसी दौरान तेज-आंधी आने से ट्रांसमिशन उपखंड मार्टिनपुरवा की लाइन ट्रिप कर गई। जिसकी वजह से विधानसभा समेत कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। बताया जा रहा है कि होर्डिंग गिरने से लाइन ट्रिप हुई। लाइन ट्रिप होने से विधानसभा में करीब डेढ़ मिनट तक अंधेरा छा गया था।

जिसके बाद ट्रांसमिशन के अधिशासी अभियंता विद्युत प्रखंड खंड-प्रथम लखनऊ संजय पासवान, उप खंड अधिकारी पुश्पेष गिरी तथा अवर अभियंता अमर राज को निलंबित कर दिया गया है। मार्टिनपुरवा उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी परिचालक दीपक शर्मा की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। उप्र पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने यह कार्रवाई की है। निलंबित किए गए इंजीनियरों पर ड्यूटी के प्रति लापरवाही का आरोप लगा है।

इन इलाकों में बिजली रही गुल

बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लाइन ट्रिप होने से 12.05 बजे से 12.12 बजे तक हजरतगंज वीआईपी इलाके बत्ती गुल रही। जिसकी वजह से अधिकारियों पर गाज गिरी है। विधानसभा, लोकभवन, बापूभवन,योजना भवन, एनेक्सी सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में बिजली नहीं थी। मिली जानकारी के मुताबिक ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की नाराजगी और निर्देशों के क्रम में निलंबन की यह कार्रवाई की गई है। 

Created On :   23 May 2022 5:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story