- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Election UP got maximum medical college and budget
आरटीआई : चुनाव वाले यूपी को मिला अधिकतम मेडिकल कॉलेज और बजट

डिजिटल डेस्क, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज आवंटित कर राज्य के मतदाताओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है। एक आरटीआई जवाब से यह जानकारी मिली है। 27 राज्य-केंद्र शासित प्रदेशों में तीन चरणों में स्थापित किए जाने वाले कुल 157 नए मेडिकल कॉलेजों में से, उत्तर प्रदेश को एक बड़ा का हिस्सा मिला, जबकि दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र को सिर्फ कुछ ही हिस्सा मिला है। 2014 में, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने चिकित्सा-बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए देश भर के जिला / रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की एक श्रृंखला की स्थापना को मंजूरी दी थी।
पुणे स्थित कार्यकर्ता प्रफुल सारदा ने कहा, नए मेडिकल कॉलेजों की योजना केंद्रीय योजना के तहत फंड-शेयरिंग फॉमूर्ले के साथ बनाई गई थी - केंद्र-राज्य 60:40 और उत्तर पूर्व / विशेष श्रेणी के राज्य 90:10 के अनुपात में, बड़ी पहल के लिए 17,935.21 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई। कुल 157 प्रस्तावित नए मेडिकल कॉलेजों में से, उच्चतम 27, (अधिकतम 2,467.00 करोड़ रुपये के बजट के साथ) उत्तर प्रदेश के लिए जारी किया गया है, जो 2022 की शुरूआत में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है। इसके बाद राजस्थान में 23 कॉलेज (1,693.80 करोड़ रुपये), पश्चिम बंगाल को 11 कॉलेज (1,390.57 करोड़ रुपये), तमिलनाडु में 11 कॉलेज (1,320.00 करोड़ रुपये), मध्य प्रदेश को 14 कॉलेज (1,243.80 करोड़ रुपये) और बिहार को आठ कॉलेज (1,090.20 करोड़) दिए गए हैं।
सारदा ने कहा, शेष बड़े राज्य आवंटित किए गए नए मेडिकल कॉलेजों की संख्या और साथ में बजट दोनों के मामले में बहुत नीचे हैं। केंद्र की योजना भ्रामक लगती है, और विधानसभा चुनावों में फायदा उठाने का इरादा रखती है। उदाहरण के लिए, महाराष्ट्र को केवल दो मेडिकल कॉलेज दिए गए हैं और 263.40 करोड़ रुपये का बजट - बड़े राज्यों में सबसे कम है। सारदा ने कहा, महाराष्ट्र केंद्र में अधिकतम जीएसटी और कर राजस्व का योगदान देता है, इसकी आबादी दूसरी सबसे बड़ी है, लेकिन इसे फिर से उत्तर प्रदेश या गुजरात की तुलना में सौतेला व्यवहार दिया गया है।
(आईएएनएस)
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
बंगाल सरकार: भाजपा की अनुशासन समिति को अंदरूनी कलह रोकने के लिए और अधिकार दिए गए
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत : ममता बनर्जी को राज्य में हिंसा की संस्कृति नहीं लानी चाहिए
उत्तर प्रदेश : अमित शाह के जैम पर अखिलेश यादव का जवाब
पश्चिम बंगाल: विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा से ज्यादा पैसा खर्च किया-रिपोर्ट