पार्टी टूटने के डर से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आप विधायकों की बैठक, मीटिंग में पहुंचे 54 विधायक

Fearing party breakdown, AAP convener Arvind Kejriwal called a meeting of AAP MLAs, 54 MLAs reached the meeting
पार्टी टूटने के डर से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आप विधायकों की बैठक, मीटिंग में पहुंचे 54 विधायक
नई दिल्ली पार्टी टूटने के डर से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुलाई आप विधायकों की बैठक, मीटिंग में पहुंचे 54 विधायक
हाईलाइट
  • आप नेता न टूटेगा
  • न झुकेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  दिल्ली में विधायकों को लेकर हो रही आप की बैठक में 54 विधायकों के पहुंचने की सूचना मिली है। जबकि आठ विधायकों के दिल्ली के बाहर होने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा। मीटिंग केजरीवाल के घर पर हो रही है। 

इधर कपिल मिश्रा ने आप पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाया है। मिश्रा ने कहा मनीष सिसोदिया की चोरी पकड़ी गई, अब ध्यान भटकाने के साथ आप डेली नौटंकी कर रही है। 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही आप ने बीजेपी पर विधायक खरीदकर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया था। लेकिन आज कई विधायकों को पार्टी से संपर्क नहीं होने के कारण आप संयोजक ने मीटिंग बुलाई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार विधायकों की इस बैठक में आफ के 36 विधायक ही पहुंच पाएं। शेष विधायकों से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है। 
आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए और कहा बीजेपी हमारे विधायकों को डरा धमका रही है। फर्जी मुकदमे लगा रही है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई आप विधायकों की बैठक पर आप विधायक दिलीप पांडेय ने मीडिया से कहा हम अपने विधायकों से संपर्क कर रहे हैं, वे कहीं नहीं जा रहे।हमारी एक साथी से बात हुई और बताया कि भाजपा लगभग 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है और हर विधायक को 20 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं

 

 आप विधायक व नेता आतिशी मार्लेना ने बीजेपी पर निशाना साधा।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी को टूटने के डर से सुबह 11 बजे इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इससे पहले आप पार्टी के नेता व दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया।  सिसोदिया ने  नाम न बताते हुए बीजेपी  के एक नेता की ओर इशारा करते हुए  भाजपा पर सीएम  बनाने और सभी जांच बंद करने का ऑफर देने का आरोप लगाया था, लेकिन सिसोदिया ने अपने आपको और आप विधायकों को अरविंद केजरीवाल का सच्चा सैनिक बताते हुए ऑफर को ठुकरा दिया। और कहा आप नेता न टूटेगा, न झुकेगा। 

आप का कहना है कि देश की देश की इकलौती पार्टी- आप , जिसने बीजेपी के "Operation Lotus" को एक नहीं दो-दो बार Fail कर दिया

Created On :   25 Aug 2022 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story