महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच कोरोना संक्रमित हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

Governor Bhagat Singh Koshyari got corona infected amid Maharashtra political crisis
महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच कोरोना संक्रमित हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी
सियासी संकट महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच कोरोना संक्रमित हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी
हाईलाइट
  • महाराष्ट्र राजनीतिक संकट के बीच कोरोना संक्रमित हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (लीड-1)

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें दक्षिण मुंबई के सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

कोश्यारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट किया और कहा, मेरी कोविड -19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे वायरस के हल्के लक्षण हैं। हालांकि, मुझे एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

17 जून को अपना 80वां जन्मदिन मनाने वाले कोश्यारी आमतौर पर सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाते हैं।

कोश्यारी ऐसे वक्त कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जब राज्य की ठाकरे सरकार पर फ्लोर टेस्ट कराने का दबाव बन रहा है। फ्लोर टेस्ट की मंजूरी राज्य के राज्यपाल देते हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Jun 2022 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story