- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- hate speech against chief minister unacceptable
आंध्र प्रदेश के डीजीपी : मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा अस्वीकार्य

डिजिटल डेस्क, अमरावती। आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक गौतम सवांग ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री के लिए संवैधानिक अधिकार के खिलाफ अभद्र भाषा अस्वीकार्य है। पुलिस प्रमुख ने दावा किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राज्य में कानून का शासन है। कुछ लोग कानून-व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन पुलिस पूरी तरह से तैयार है। कानून-व्यवस्था बनी रहेगी। सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के कथित समर्थकों ने मंगलवार को तेदेपा प्रवक्ता पट्टाभि राम द्वारा मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।
डीजीपी ने कहा, प्रवक्ता द्वारा दिया गया बयान एक आकस्मिक बयान नहीं था। इस तरह की अपमानजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल पहले कभी किसी संवैधानिक प्राधिकरण के खिलाफ नहीं किया गया था। आप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अदालतों, न्यायाधीशों और मुख्यमंत्री के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते। तेदेपा कार्यालयों पर हमलों के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह सही भावना में नहीं था। उन्होंने कहा, समाज के एक वर्ग के बीच अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रिया हुई, उससे हम अनजान थे।
डीजीपी ने तेदेपा के इस आरोप को खारिज कर दिया कि जब पार्टी के केंद्रीय कार्यालय पर हमला हो रहा था, तो उन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जब वह पुलिस परेड में शामिल थे, तो उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल आया और बैंड बजने के कारण वह नहीं सुन सके कि दूसरी तरफ का व्यक्ति क्या कह रहा था। उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि एसपी और स्थानीय पुलिस थाने ने भी कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस प्रमुख ने कहा कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ देश के कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सवांग ने कहा कि मंगलवार को जो हुआ, वह गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर लगभग 3,000 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के बाद पिछले एक महीने में लगाए गए आरोपों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि पुलिस और यहां तक कि केंद्रीय एजेंसियों के स्पष्ट करने के बावजूद कि नशीले पदार्थों की तस्करी का आंध्र प्रदेश से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा, हम कह रहे थे कि आरोप लगाना सही नहीं है, लेकिन फिर भी आरोप तेज गति से माहौल को खराब करते रहे। अगर आप पैटर्न देखें, तो कल यह चरम पर था और सभी हदें पार की गई।
(आईएएनएस)
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
उत्तर प्रदेश: ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश से की मुलाकात, किया गठबंधन का एलान
राजनीति: गोवा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दयानंद नार्वेकर आप में हुए शामिल
पुलिस हिरासत में एक और मौत: अब आगरा जाने से पुलिस ने प्रियंका गांधी को रोका,कहा यूपी सरकार को किस बात का डर?
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: राजभर ने अखिलेश से मिलाया हाथ, 2022 चुनावी मैदान में साथ उतरने का औपचारिक एलान बाकी