आरएसएस प्रमुख को राष्ट्रपिता बताने वाले इमाम चीफ उमर अहमद इलियासी की सुरक्षा में तैनात होंगे 11 जवान, जानिए क्यों पड़ी Y कैटेगरी की सुरक्षा की जरूरत

Imam chief Umar Ahmed Ilyasi, who called RSS chief the father of the nation, got Y category security
आरएसएस प्रमुख को राष्ट्रपिता बताने वाले इमाम चीफ उमर अहमद इलियासी की सुरक्षा में तैनात होंगे 11 जवान, जानिए क्यों पड़ी Y कैटेगरी की सुरक्षा की जरूरत
इमाम को सुरक्षा आरएसएस प्रमुख को राष्ट्रपिता बताने वाले इमाम चीफ उमर अहमद इलियासी की सुरक्षा में तैनात होंगे 11 जवान, जानिए क्यों पड़ी Y कैटेगरी की सुरक्षा की जरूरत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत को राष्ट्रपिता बताने वाले अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुखिया उमर अहमद इलियासी को केंद्रीय गृह मंत्रालय से वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इलियासी ने सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया था कि इस बयान के बाद से उन्हें जान से मरने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा, "मुझे इंग्लैंड के नंबरों से फोन किया जा रहा था और जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।"

हाल ही में की थी मुलाकात 

इससे पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अखिल भारतीय इमाम संगठन (एआईआईओ) के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान भागवत के साथ आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे। इस बीच  में भागवत ने इलियासी के साथ शांति और सद्भाव से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की थी। इस मुलाकात के बाद इलियासी ने एक बयान में राष्ट्रपिता बताया था। उन्होंने कहा, "भागवत जी राष्ट्रपिता हैं और उनका मेरे घर आना मेरे लिए सम्मान की बात है।"

इस बैठक को लेकर आरएसएस के एक पदाधिकारी ने कहा, ""उमर अहमद इलियासी के साथ संघ लगातार बातचीत कर रहा है। यहां तक ​​कि उनके पिता भी आरएसएस के पूर्व प्रमुख के.एस. सुदर्शन से मिले थे।"" इस बीच उन्होंने उस बात का भी खंडन किया, जिसमें कहा जा रहा था कि भागवत किसी मस्जिद में गए थे। 

क्या है वाई सिक्योरिटी? 

वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत, दो पीएसओ और एक सशस्त्र गार्ड आवास पर चौबीसों घंटे और रात में अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते हैं। व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए लगभग 11 सुरक्षाकर्मी (निवास के लिए 5 और 6) शिफ्ट  अनुसार ड्यूटी करते हैं। इनकी संख्या शिफ्ट के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है।

Created On :   12 Oct 2022 9:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story