अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कोविड-19 को हराने का एकमात्र तरीका : गुटेरेस

International cooperation is the only way to defeat Kovid-19: Guterres
अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कोविड-19 को हराने का एकमात्र तरीका : गुटेरेस
अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कोविड-19 को हराने का एकमात्र तरीका : गुटेरेस
हाईलाइट
  • अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कोविड-19 को हराने का एकमात्र तरीका : गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ही जारी महामारी कोविड-19 और जलवायु संकट को हराने का एकमात्र तरीका है।

सोमवार को एक अनौपचारिक बैठक में गुटेरेस के दिए बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कोविड-19 महामारी, जलवायु आपातकाल, बढ़ती असमानता और नफरत के प्रसार जैसे मुद्दों को हराने का एकमात्र तरीका है।

उन्होंने आगे कहा, एक ऐसी चुनौतीपूर्ण घड़ी में मैं बहुपक्षवाद को पुर्नजीवित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रतिबद्धता की घोषणा का स्वागत करता हूं।

महासचिव ने यह भी कहा, मैं आपसी सहयोग को मजबूत बनाने हेतु एक समग्र और गहन प्रयास के प्रति मुखर हूं और साथ ही मैं यह भी देखना चाहता हूं कि दुनिया वर्तमान और आगामी चुनौतियों का सामना कैसे करती है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   27 Oct 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story