- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Kejriwal on a two-day visit to Punjab from September 29
विधानसभा चुनाव: 29 सितंबर से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे सीएम केजरीवाल, लुधियाना से शुरू होगी पार्टी की यात्रा

हाईलाइट
- पंजाब के व्यापारियों से मिलेंगे सीएम केजरीवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बुधवार को पंजाब का दौरा करेंगे। पार्टी ने एक बयान में कहा कि उनकी दो दिवसीय यात्रा लुधियाना से शुरू होगी, जहां वह व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। वह 30 सितंबर को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कांग्रेस शासित राज्य में वोट पाने के लिए पार्टी दिल्ली में मुफ्त बिजली के मॉडल पर भरोसा कर रही है।
पंजाब को इसी महीने नया मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मिला है। अगले साल फरवरी/मार्च में चुनाव होंगे। इससे पहले राज्य का नेतृत्व कैप्टन अमरिंदर सिंह करते थे, जिन्होंने 2002 से 2007 और 2017 से सितंबर 2021 तक सीएम के रूप में साढ़े नौ साल पूरे करने के बाद हाल ही में इस्तीफा दे दिया था। पंजाब में कुल 117 निर्वाचन क्षेत्र हैं। इस महीने की शुरूआत में, पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी एस करुणा राजू ने मीडिया को बताया कि राज्य में मतदान केंद्रों की संख्या मौजूदा 23,211 से बढ़ाकर 24,689 कर दी गई है।
आम आदमी पार्टी ने राज्य में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। पिछले साल जून में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि सिख समुदाय का एक सदस्य पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा होगा। 2017 के चुनावों में 20 सीटें जीतने के बाद, आप पंजाब में प्रमुख विपक्षी दल बन गई है। आप पिछले 10 महीनों से राष्ट्रीय राजधानी के बाहरी इलाके में हो रहे किसानों के विरोध का समर्थन करती रही है। मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने पिछले सितंबर से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डेरा डाला है।
(आईएएनएस)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl