कोविड-19 : 93.5 प्रतिशत को भरोसा, संकट से अच्छे से निपटेगी मोदी सरकार

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में 93.5 फीसदी लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप को प्रभावी ढंग से संभाल रही है और इससे अच्छे से निपट लेगी। आईएएनएस/सी-वोटर के सर्वे में गुरुवार को यह बात सामने आई।
केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर 25 मार्च को लागू किए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि को 15 अप्रैल के बाद भी संभावित चुनौतियों को देखते हुए 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया था।
आईएएनएस/सी-वोटर कोविड-19 ट्रैकर (सर्वे) के अनुसार, मोदी सरकार महामारी के प्रकोप को प्रभावी ढंग से संभाल रही है लॉकडाउन के पहले दिन इस बात को लेकर विश्वास रखने वाले लोगों की कुल संख्या 76.8 प्रतिशत थी, जबकि वर्तमान में 21 अप्रैल तक यह आंकड़ा बढ़कर 93.5 प्रतिशत हो गया है।
16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच लोगों से पूछे गए सवालों पर आधारित सर्वे में पूछा गया, मुझे लगाता है कि भारत सरकार कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप को प्रभावी ढंग से संभाल रही है इसके जवाब में 16 अप्रैल को 75.8 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें सरकार पर भरोसा है, लेकिन देश में कड़े प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इनकी संख्या में वृद्धि हुई और प्रतिशत बढ़ गया।
दिलचस्प बात यह है कि कुल मिलाकर सरकार को लेकर आत्मविश्वास में तेजी 1 अप्रैल को देखी गई, जब 89.9 प्रतिशत ने माना कि सरकार अच्छा काम कर रही है। 31 मार्च तक यह आंकड़ा 79.4 था।
-- आईएएनएस
Created On :   23 April 2020 11:30 AM IST