लोकसभा अध्यक्ष ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

Lok Sabha Speaker greets countrymen on the eve of Diwali
लोकसभा अध्यक्ष ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी
नई दिल्ली लोकसभा अध्यक्ष ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में ओम बिरला ने देश के सैनिकों, किसानों, व्यापारियों सहित सभी लोगों को महापर्व दीपावली की शुभकामनाएं दीं। ओम बिरला ने कहा, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन हमें निरंतर परिश्रम की सीख देता है। मर्यादा, अनुशासन और सबके लिए सम्मान बनाए रखने की सीख देता है। इस त्योहार पर हम भगवान राम के गुणों और मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें। हम अपने साथ ही अपने समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए काम करें।

लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा, हम अपने घर-परिवार में तो दीपावली मनाए ही, इसी के साथ हमारे गांव में, शहर में, समाज में, जो वंचित लोग हैं, इस त्योहार को मनाने में उनका सहयोग करें। हम खुशियां मनाने के साथ खुशहाली बांटने का काम करें। जरूरतमंद लोगों को फल, मिठाई और कपड़े देकर सबको दीपावली मनाने का मौका दें।

इसी संदेश के साथ उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों, किसान भाइयों, श्रमिक भाइयों को भी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, व्यापारी बंधुओं के कारोबार में बढ़ोतरी हो। किसान सम्पन्न हो, नौजवान सशक्त हो, भारत आर्थिक और सामाजिक रूप से और अधिक समृद्ध हो। देश में सद्भावना निरंतर बढ़ती रहे। मां लक्ष्मी हर घर-परिवार को सुख-समृद्धि प्रदान करें।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Oct 2022 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story