लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के सपने में आए भगवान श्री कृष्ण, वीडियो शेयर कर दी जानकारी, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

Lord Shri Krishna came in the dream of Lalu Yadavs son Tej Pratap Yadav, video shared information
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के सपने में आए भगवान श्री कृष्ण, वीडियो शेयर कर दी जानकारी, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
सपने में आए कृष्ण! लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के सपने में आए भगवान श्री कृष्ण, वीडियो शेयर कर दी जानकारी, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, पटना।  बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी बातों को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही के दिनों में तेजप्रताप यादव ने दावा किया था कि उनके सपने में उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव आए हुए थे, जो ढेर सारा आशीर्वाद देकर फिर चले गए थे। वहीं एक बार फिर तेजप्रताप यादव के सपने में कोई आया है। इस बार उनके सपने में भगवान श्री कृष्ण आए हैं। उनका दावा है कि उनको कृष्ण भगवान ने मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में दर्शन दिया है। 

बता दें कि, तेजप्रताप ने यह दावा अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए किया है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब चुटकी ले रहे हैं और उनसे ऐसा न करने की प्रार्थना भी कर रहे हैं।

तेजप्रताप के सपने में आए भगवान श्री कृष्ण

पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने यह वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वो बेड पर सोए हुए हैं और किसी मूवी के एक्टर की तरह सपने में जाकर कृष्ण भगवान की छवि को याद कर रहे हैं। जब वो भगवान कृष्ण की सपना देख रहे हैं तो उनकी आंखे झपकती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो शेयर करते हुए तेज ने लिखा "विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है।"

सपने में आ चुके हैं दिवगंत मुलायम सिंह यादव

बता दें कि, तेजप्रताप अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में सपा प्रमुख मुलायम सिंह का निधन हुआ था। जो तेज के सपने में आए हुए थे। तेजप्रताप ने मीडिया से बताया था कि मुलायम सिंह जी मेरे सपने में आए हुए थे, जिन्होंने मुझसे ढेर सारी बातें करी थीं। इसके अलावा उन्होंने मुझे ढेर सारी आशीर्वाद दी और मेरे साथ साइकिल भी चलाई थी। तेज के इस बयान पर राजनीति गलियारों से लेकर आम जनता तक चर्चा का विषय बन गया था। तेज प्रताप यादव को हाल ही में बिहार विधानसभा साईकिल से जाते हुए देखा गया था। जब उनसे इस मसले पर मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा तो उन्होंने स्वास्थ्य का हावाला देते हुए बात को टाल दिया था।

यूजर्स ने लिए मजे

तेजप्रताप यादव के सपने में भगवान श्री कृष्ण के आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खूब खिंचाई कर रहे हैं। सत्यम नाम के एक यूजर ने तेज के इस वीडियो पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा "सपने से डायरेक्ट लाइव टेलीकास्ट हो रहा है क्या?" इसी तरह एक अन्य यूजर सुपीरियर यश नाम का लिखा "भैया ये सब मत देखिए प्लीज।" ऐसे ही ना जाने कितने यूजर्स हैं जो तेजप्रताप यादव को ऐसा न करने की बात कह रहे हैं।

 


 

Created On :   23 March 2023 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story