मान पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर सकते हैं

Mann can announce 300 units of free electricity in Punjab
मान पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर सकते हैं
नई दिल्ली मान पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर सकते हैं
हाईलाइट
  • पंजाब की सरकार को नियंत्रित कर रहे हैं केजरीवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार शनिवार को पंजाब में घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर सकती है। इससे पहले मान ने 11 अप्रैल को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी।

उन्होंने पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर चर्चा की थी। इसके बाद से ही इसकी घोषणा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। पंजाब में पिछले कई हफ्तों से 300 यूनिट बिजली फ्री करने की तैयारी चल रही है। इससे पहले मान ने पंजाब के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की थी।

दिल्ली की तर्ज पर पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान आप ने सत्ता में आने पर राज्य के लोगों को हर महीने 300 मुफ्त बिजली देने का वादा किया था।  पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद से विपक्षी दल आरोप लगाते रहे हैं कि मान सरकार को दिल्ली से नियंत्रित किया जा रहा है। कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि केजरीवाल पंजाब की सरकार को नियंत्रित कर रहे हैं और इस वजह से सरकार स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रही है।

 (आईएएनएस)

Created On :   15 April 2022 8:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story