मोदी के मास्टरस्ट्रोक से 45 करोड़ लोगों ने नौकरी मिलने की उम्मीद खोई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी को लेकर मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि 45 करोड़ लोगों ने नौकरी पाने की उम्मीद खो दी है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, नए भारत का नया नारा है हर घर में बेरोजगारी है। 75 साल में मोदीजी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके मास्टरस्ट्रोक पर 45 करोड़ लोगों ने नौकरी पाने की उम्मीद खो दी है। कांग्रेस देश में बेरोजगारी और महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधती रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, 7 फीसदी पर महंगाई अब 17 महीनों में सबसे अधिक है। मैं विनम्रतापूर्वक नरेंद्र मोदी जी से इन अच्छे दिनों को तुरंत वापस लेने का अनुरोध करता हूं। भारत के लोगों के पास पर्याप्त अच्छा समय है। विपक्षी कांग्रेस पार्टी मुद्रास्फीति के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करती रही है और इसे ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं में बेरोकटोक कीमतों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
(आईएएनएस)
Created On :   26 April 2022 4:00 PM IST