सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, टेनी को बर्खास्त करने की मांग

Oppositions uproar on the second day of the session, demand for the dismissal of Teni
सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, टेनी को बर्खास्त करने की मांग
यूपी विधानसभा सत्र सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, टेनी को बर्खास्त करने की मांग
हाईलाइट
  • मिश्रा की बर्खास्तगी तक जारी रहेगा विरोध

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस के विधायकों ने गुरूवार को प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायकों ने प्रदर्शन किया। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में लखनऊ में जीपीओ गांधी प्रतिमा से लेकर विधानसभा तक मार्च निकाला गया। इस दौरान कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने भी केन्द्रीय मंत्री की अभद्रता पर नाराजगी जताई। अजय कुमार लल्लू ने कहा कि जब तक अजय कुमार मिश्रा टेनी को बर्खास्त नहीं किया जाएगा, हमारा विरोध जारी रहेगा। हम इस मुद्दे को बाहर भी उठाएंगे और विधानसभा में भी उठाएंगे।

गौरतलब है कि बुधवार को लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी  केस से जुड़े एक सवाल पर नाराज हो गए। केंद्रीय मंत्री ने एक इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार के सवाल पर पूरी मीडिया को अपशब्द तक कह दिया। किसी तरह से लोगों ने उनको शांत तो करा दिया, लेकिन तब तक इंटरनेट मीडिया पर उनकी अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल हो चुका था।

 

(आईएएनएस)

Created On :   16 Dec 2021 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story