पाकिस्तान का चालू खाता घाटा अक्टूबर में 68 प्रतिशत हुआ कम : केंद्रीय बैंक

Pakistans current account deficit shrinks by 68 percent in October: Central bank
पाकिस्तान का चालू खाता घाटा अक्टूबर में 68 प्रतिशत हुआ कम : केंद्रीय बैंक
आयात में गिरावट पाकिस्तान का चालू खाता घाटा अक्टूबर में 68 प्रतिशत हुआ कम : केंद्रीय बैंक
हाईलाइट
  • आयात में गिरावट

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) ने कहा कि देश का चालू खाता घाटा आयात में गिरावट के चलते अक्टूबर में एक साल पहले की तुलना में 68 फीसदी कम हुआ है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार एसबीपी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि चालू खाता घाटा अक्टूबर में 0.57 अरब डॉलर था, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह घाटा 1.78 अरब डॉलर था।

वित्तीय वर्ष 2022-2023 के पहले चार महीनों (जुलाई-अक्टूबर) के दौरान चालू खाता घाटा 2.8 अरब डॉलर था, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी महीने के 5.3 अरब डॉलर से कम था।

बयान में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में आयात में 2.7 अरब डॉलर की गिरावट आई है और पिछले वित्त वर्ष के जुलाई-अक्टूबर की तुलना में निर्यात में 0.2 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है। बैंक चालू वित्त वर्ष के दौरान चालू खाता घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 3 प्रतिशत पर रहने की उम्मीद करता है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Nov 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story