राजधानी एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली जंक्शन पर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र

- रायबरेली के लोग ट्रेन के ठहराव की लंबे समय से कर रहे हैं मांग
- डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
- लोगों की परेशानी और मांग को देखते हुए सांसद राहुल गांधी ने रेलमंत्री को लिखा पत्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की रायबरेली के लोगों की परेशानी और उनके मांग को देखते हुए क्षेत्रीय सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। गांधी ने अपने पत्र में रायबरेली के स्थानीय लोगों की लंबित मांग का हवाला देते हुए रायबरेली जंक्शन पर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की है।
गांधी ने अपने पत्र में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित किया है कि ट्रेन पहले से ही रायबरेली से होकर गुजरती है। उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लोग इस स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की काफी लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं ताकि राष्ट्रीय राजधानी के लिए उनकी यात्रा आसान हो सके।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेलमंत्री से रायबरेली जंक्शन पर ट्रेन संख्या 20503/20504 और ट्रेन संख्या 20505/20506 के ठहराव की मांग पर विचार करने का अनुरोध किया है। नई दिल्ली की यात्रा को सुगम बनाने के लिए रायबरेली के लोग बार बार इस ट्रेन के ठहराव की मांग करते रहे हैं। लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करने से उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों की जरूरतें पूरी हो सकेंगी।
गांधी ने अपने पत्र में इस बात की ओर ध्यान आकर्षित किया है कि ट्रेन पहले से ही रायबरेली से होकर गुजरती है। उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लोग इस स्टेशन पर ट्रेन के ठहराव की काफी लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं ताकि राष्ट्रीय राजधानी के लिए उनकी यात्रा आसान हो सके।
Created On :   5 Sept 2025 1:40 PM IST