त्यागी समाज के लोगों ने ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी का किया घेराव, नोएडा अथॉरिटी को दिया 24 घंटे का अल्टिमेटम

People of Tyagi society gheraoed Grand Omex Society, gave 24-hour ultimatum to Noida Authority
त्यागी समाज के लोगों ने ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी का किया घेराव, नोएडा अथॉरिटी को दिया 24 घंटे का अल्टिमेटम
उत्तर प्रदेश त्यागी समाज के लोगों ने ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी का किया घेराव, नोएडा अथॉरिटी को दिया 24 घंटे का अल्टिमेटम
हाईलाइट
  • अनु पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है और ना वह अपराधी

डिजिटल डेस्क, नोएडा। त्यागी समाज के लोगों ने नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी के बाहर धरना दिया। त्यागी समाज के लोगों ने मांग की है कि 24 घंटे के अंदर नोएडा प्राधिकरण अनु त्यागी के घर के सामने से उखाड़े गए पेड़ों को लगाए और इसके अलावा उसने की भी सूची प्रदान की जाए, जिन्होंने अनु त्यागी के घर पर बुलडोजर चलाया था। त्यागी समाज ने नोएडा अथॉरिटी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में नोएडा के ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी के बाहर बड़ी संख्या में त्यागी समाज के लोगों ने धरना दिया। मांगेराम त्यागी ने कहा, नोएडा अथॉरिटी के किस अधिकारी ने अनु त्यागी के घर पर बुलडोजर चलाया है। उसकी जानकारी दी जाए। इसके अलावा अनु त्यागी के घर के बाहर लगे जो भी पेड़ों को काटा गया है। उन्हें 24 घंटे के अंदर फिर से लगाया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुजफ्फरनगर का टेंट नोएडा में डाला जाएगा। इसके बाद सरकार, नोएडा अथॉरिटी और पुलिस प्रशासन चाह कर भी इस आंदोलन को नहीं रोक सकेगा।

मांगेराम त्यागी ने कहा कि हमें श्रीकांत त्यागी से कोई मतलब नहीं है। घर अनु त्यागी का है। जिस पर नोएडा अथॉरिटी ने कार्रवाई की है। उस घर की रजिस्ट्री अनु त्यागी के नाम पर है। अनु पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है और ना वह अपराधी है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Sept 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story