लोग कोरोनावायरस से घबराएं नहीं, एहतियात बरतें : अनुराग ठाकुर
- लोग कोरोनावायरस से घबराएं नहीं
- एहतियात बरतें : अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि लोगों को कोरोनावायरस के मुद्दे को लेकर घबराना नहीं चाहिए, इसके बजाय सावधानी बरतनी चाहिए।
वित्त राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को सप्ताहांत में इस महामारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए कहा है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, एहतियात बरतने की जरूरत है, घबराने की नहीं।
सरकार ने पहले ही कोरोनावायरस के प्रसार को लेकर कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं।
सरकार ने सोमवार को यूरोपीय देशों और तुर्की से 18 से 31 मार्च तक एहतियात के तौर पर यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। सरकार ने संयुक्त अरब अमीरात, कतर, ओमान और कुवैत से भारत आने वाले लोगों के लिए न्यूतम आइसोलेशन की अवधि को विस्तार देने की भी घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि निर्णय 18 मार्च से प्रभावी होगा।
देश में कोरोनावायरस के मामलें बढ़कर 126 हो गए हैं।
Created On :   17 March 2020 3:30 PM IST