वडोदरा सड़क हादसे पर पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख

PM Modi and Amit Shah expressed grief over the Vadodara road accident
वडोदरा सड़क हादसे पर पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख
वडोदरा सड़क हादसे पर पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख
हाईलाइट
  • वडोदरा सड़क हादसे पर पीएम मोदी और अमित शाह ने जताया दुख

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के वडोदरा में बुधवार को हुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत और 17 लोगों के बुरी तरह घायल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया है। गृहमंत्री अमित शाह ने स्थानीय प्रशासन से बात कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया। हादसा सुबह उस समय हुआ, जब टेंपों पर सवार लोकर लोग पावगढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान कंटेनर से भिड़ंत हो गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा, वडोदरा में दुर्घटना से दुखी हूं। मेरे विचार उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं। प्रशासन दुर्घटना स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, गुजरात के वडोदरा में हुई सड़क दुर्घटना में जान-माल के नुकसान के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। स्थानीय प्रशासन से बात की है। वे सभी संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द से जल्द ठीक हों।

एनएनएम-एसकेपी

Created On :   18 Nov 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story