पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर को हिमाचल नू छोकरो कह दूर तक साधा निशाना

PM Modi targets Anurag Thakur by calling Himachal Nu Chukro
पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर को हिमाचल नू छोकरो कह दूर तक साधा निशाना
पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर को हिमाचल नू छोकरो कह दूर तक साधा निशाना
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर को हिमाचल नू छोकरो कह दूर तक साधा निशाना

नई दिल्ली, 3 अक्टूबर ( आईएएनएस)। अटल टनल के उद्घाटन के लिए शनिवार को हिमाचल के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को हिमाचल नू छोकरो कह दूर तक निशाना साधा। मंच से संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अनुराग ठाकुर को काफी तवज्जो दी। जिसकी चर्चा रही।

प्रधानमंत्री मोदी ने अनुराग को हिमाचल नू छोकरो कह कर संदेश दिया कि वह अपने नेताओं पर विपक्ष के हमलों को कभी भूलते नहीं। किसे, कब, कहां और कैसे जवाब देना है यह प्रधानमंत्री मोदी को बखूबी मालूम होता है।

दरअसल बीते दिनों लोकसभा में पीएम केयर्स पर चर्चा के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सदन में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी अनुराग ठाकुर को हिमाचल का छोकरा बोल गए थे। उनके इस बयान पर सड़क से संसद तक हंगामा खड़ा हो गया था और बात इतनी बढ़ी कि अधीर रंजन को सफाई देनी पड़ गई थी। हालांकि अनुराग ने इसे सकारात्मक तौर पर लिया और खुद पर चिपके हिमाचल का छोकरा टैगलाइन पर गर्व होने की बात कही। हिमाचल प्रदेश में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला, जहां युवाओं ने खुद को इस स्लोगन से जोड़ लिया।

एनएनएम/एएनएम

Created On :   3 Oct 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story