9 साल की रेप पीड़िता पर राजनीति जारी- पीड़ित परिवार से मुलाकात पर घिरे राहुल, एक गलती पर बीजेपी ने किया पलटवार
- 9 साल की रेप और हत्या पीड़िता के परिजनों से मिले राहुल
- इंसाफ की मांग
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को 9 वर्षीय पीड़िता के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिसकी बलात्कार और हत्या हुई थी। हाल ही में ओल्ड नंगल श्मशान में नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया, उसकी हत्या कर दी गई और उसके माता-पिता की सहमति के बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।राहुल गांधी ने कहा, परिवार न्याय चाहता है और मैं उनके साथ हूं।
माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2021
उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है।
और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूँ। pic.twitter.com/ewgzGkWrHd
कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार पर उदासीनता का आरोप लगाया, और मंगलवार को कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में नोटिस दिया और दिल्ली कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने विरोध प्रदर्शन किया था।
केजरीवाल ने भी की मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। केजरीवाल ने भी बच्ची के परिवार के लिए इंसाफ की मांग की है। सीएम ने पीड़ित परिवार के लिए राहत की भी घोषणा की है। जिसके तहत परिवार को दस लाख रूपये तक की मदद दी जाएगी।
बच्ची के परिवार से मिला, उनका दर्द बांटा-
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2021
- परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे
- मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी
- दोषियों को सजा दिलवाने के लिए बड़े वकील लगायेंगे
केंद्र सरकार दिल्ली में क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगे
राहुल पर मामला दर्ज करने की मांग
इस मामले पर बीजेपी ने उल्टे कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ही निशाना साधा है। दरअसल राहुल गांधी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें पीड़ित परिवार के चेहरे साफ नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने इसी मुद्दे पर राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग भी की है।
His (Rahul Gandhi) tweet violates sec 23 of POCSO Act sec 74 of Juvenile Justice Care Protection of Children Act that prohibits revealing the minor"s identity. He revealed identity of child"s family is using the issue for his political agenda: Sambit Patra, BJP Spokesperson pic.twitter.com/89wdIVi64r
— ANI (@ANI) August 4, 2021
Delhi | I appeal to the National Commission of Protection of Child Rights to take strict action under the POCSO Act and a notice must be issued to him. No one is a VIP. Rahul Gandhi must be answerable to this: Sambit Patra, BJP Spokesperson pic.twitter.com/juFYWK4BLV
— ANI (@ANI) August 4, 2021
क्पा है पूरी घटना?
दिल्ली पुलिस ने नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने और उसकी हत्या करने और फिर रविवार शाम दिल्ली छावनी के पास एक गांव श्मशान में शव का अंतिम संस्कार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुजारी सहित चार आरोपियों ने कथित तौर पर लड़की के शव का उसके माता-पिता की सहमति के बिना या पुलिस को सूचित किए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
मामला तब सामने आया जब रविवार रात पीड़ित परिवार ने स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्तियों ने पीड़िता की मां को बताया कि बच्चे की मौत बिजली के करंट से हुई है। उन्होंने लड़की के परिवार वालों से यह तक कह दिया कि अगर मामला पुलिस तक पहुंचता है, तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा और डॉक्टर उसके महत्वपूर्ण अंगों को निकाल कर बेच देंगे।
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी इंजीत प्रताप सिंह ने कहा कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों की पहचान श्मशान घाट के 55 वर्षीय पुजारी राधेश्याम, सलीम, लक्ष्मी नारायण और कुलदीप के रूप में हुई है।
Created On :   4 Aug 2021 12:01 PM IST