- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Priyanka will roar in SP's stronghold in Firozabad
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: फिरोजाबाद में सपा के गढ़ में गरजेंगी प्रियंका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक रैली को संबोधित करने वाली हैं। इस क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की मजबूत पकड़ है और वाराणसी और गोरखपुर में अपनी सफल रैलियों के बाद, कांग्रेस नेता सपा के गढ़ में रैली करने की तैयारी कर रही हैं। कांग्रेस महासचिव लड़की हूं, लड़ सकती हूं मुहिम को संबोधित करेंगी। कांग्रेस ने मेरठ और झांसी में मैराथन का आयोजन किया और मंगलवार को पार्टी की ओर से लखनऊ में लड़की हूं, लड़ सकती हूं की थीम पर आयोजित महिला मैराथन में हजारों लड़कियों ने हिस्सा लिया।
प्रतिभागियों ने डांस किया और लड़की हूं, लड़ सकती हूं गीत की थाप पर दौड़ लगाई। इस दौरान उनके अभिभावकों ने ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। इससे पहले, प्रियंका गांधी ने मशहूर अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर दीवार के हवाले से कहा था, मेरे पास बहनें हैं, जो राजनीति में बदलाव लाएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति और धर्म की राजनीति में विश्वास नहीं करती है और उसने अपने अभियान में निष्पक्ष जेंडर पर ध्यान रखा है और महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत टिकट का वादा किया है। कांग्रेस महासचिव महिला शक्ति पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
(आईएएनएस)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: पीयूष जैन मामले में पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना
इजरायल : मिसाइल ने सीरिया के बंदरगाह को बनाया निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया ऐलान: आवारा पशुओं के हमले और साइकिल हादसों से मरने वालों के परिजनों को मुआवजा देंगे
नीट -पीजी 2021: आंदोलनकारी चिकित्सकों ने दिल्ली पुलिस से माफी मांगे जाने की मांग की
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: गठबंधन को लेकर अखिलेश और केजरीवाल में जल्द होगी मुलाकात! चुनावी समीकरण साधने में जुटी सपा