• Dainik Bhaskar Hindi
  • Politics
  • Rahul Gandhi sent a reply to the police on the rape victim's statement, said - Police is asking me for information after 45 days

बयान पर बवाल: रेप पीड़िता वाले बयान पर राहुल गांधी ने पुलिस को भेजा जवाब, कहा - पुलिस मुझसे 45 दिन बाद जानकारी मांग रही है

March 19th, 2023

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेप पीड़िता वाले बयान पर राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस को जवाब दिया है। मेल के जरिए 4 पेज में भेजे गए जवाब में राहुल ने कहा, क्या यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि मैंने अडानी पर बयान दिया है? रेप पीड़िता वाला बयान मेरी ओर से 45 दिन पहले दिया गया था। ऐसे में इस पर अचानक नोटिस देने की क्या जरूरत पड़ गई?  जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने पुलिस से नोटिस पर जवाब दाखिल करने के लिए 8 से 10 दिन का समय मांगा है। वहीं राहुल के जवाब पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि राहुल गांधी की तरफ से जो जवाब मिला है उसमें उनके द्वारा कोई ऐसी जानकारी नहीं दी गई जिससे जांच आगे बढ़ सके। 

बता दें आज दि्ल्ली पुलिस की एक टीम राहुल के घर पहुंची थी। जिसके करीब 2 घंटे बाद स्पेशल सेल सीपी सागर प्रीत ने राहुल से मुलाकात की। स्पेशल सीपी ने बताया कि हमने राहुल गांधी से उनके बयान को लेकर जानकारी मांगी है। जिस पर जानकारी देने के लिए राहुल गांधी ने हमसे कुछ समय मांगा है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस ने राहुल गांधी से उन पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगी है, जिनका जिक्र उन्होंने किया था। ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके। 

राहुल ने दिया था यह बयान

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रेप पीड़ित पर बयान दिया था। राहुल ने 30 जनवरी को श्रीनगर में यात्रा के समापन पर दिए भाषण में कहा था कि आज भी कई महिलाओं का शोषण हो रहा है। जब मैं यात्रा पर चल रहा था, तब बहुत सारी महिलाएं मिलीं। ये महिलाएं इमोशनल थीं, मुझसे मिलकर रो रही थीं। कई महिलाएं ऐसी भी थीं, जिन्होंने बोला कि उनके साथ रेप हुआ है, उनका उत्पीड़न हुआ है। जब मैं उनसे बोलता था कि मैं पुलिस से कहूं, तो वे कहती थीं कि पुलिस को मत बताइये। हम चाहते थे कि आपको बताएं, लेकिन आप पुलिस को मत बताएं। इससे हमारी और मुसीबतें पैदा हो जाएंगी।" 

पुलिस के एक्शन पर कांग्रेस नेताओं ने ये कहा

उधर राहुल गांधी के आवास पर पुलिस पहुंचने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं का बयान आया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का कहना है कि 'जो घटनाक्रम है हम उसका नियामानुसार जवाब देंगे लेकिन इस तरह से आना कहां तक सही है? भारत जोड़ो यात्रा को खत्म हुए आज 45 दिन हो गए, यह आज पूछ रहे हैं। ये दर्शाता है कि सरकार घबराई हुई है। अभी मुझे अंदर जाने से रोका गया,क्यों रोका गया यह सड़क है यहां कोई भी आ जा सकता है।'

वहीं राजस्थान के सीेएम अशोक गहलोत ने दिल्ली पुलिस के राहुल के आवास पर पहुंचने पर कहा, 'बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि यह(पुलिस) यहां तक पहुंचे। जब राहुल गांधी ने कह दिया कि उन्हें नोटिस मिला है वे उसका जवाब देंगे इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है।'

पुलिस के एक्शन पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि  'मुद्दे को भटका कर अडानी को बचाने के लिए वे(BJP) ये सब कर रहे हैं। वे कितनी भी कोशिश करें अडानी को बचाने की पर हम सवाल पूछते रहेंगे। वे किसी ना किसी तरीके से राहुल गांधी को परेशान करना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी डरने वाली नहीं हैं।'