रामविलास पासवान का बड़ा बयान-कहा चिराग जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ

Ram Vilas Paswans big statement- said Chirag, we will take the decision with him
रामविलास पासवान का बड़ा बयान-कहा चिराग जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ
रामविलास पासवान का बड़ा बयान-कहा चिराग जो फैसला लेंगे, हम उनके साथ
हाईलाइट
  • रामविलास पासवान का बड़ा बयान-कहा चिराग जो फैसला लेंगे
  • हम उनके साथ

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस )। बिहार में एनडीए में जेडीयू और लोजपा के बीच चल रही तनातनी के बीच केन्द्रीय मंत्री और लोजपा के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान का बड़ा बयान सामने आया है। रामविलास पासवान ने कहा कि चिराग पासवान पार्टी के प्रेजिडेंट हैं। पार्टी में फैसला लेने का अधिकार उनका है। चिराग जो भी फैसला लेंगे हम उनके साथ हैं ।

उन्होंने कहा, पार्टी पर अब मेरा भी बस नहीं चलता। पार्टी अपने अध्यक्ष और पार्लियामेंट्री बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार चलती है। साथ ही उन्होंने कहा, मेरे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने गरीबों के लिये बड़े बड़े काम किये हैं।

गौरतलब है कि बिहार में एनडीए गठबंधन में जेडीयू और लोजपा के बीच जबरदस्त बयानबाजी जारी है, जिसका सीधा असर गठबंधन पर पड़ रहा है। एक ओर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सीएम नीतीश की नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं और सीट बंटवारे को लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न तो इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं न ही सीट शेयरिंग का कोई आश्वासन। लेकिन जेडीयू के दूसरे नेता लोजपा प्रमुख पर निशाना साधने से नहीं चूकते।

-- आईएएनएस

Created On :   9 July 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story