सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट कर अनुपम उदाहरण पेश किया : शिवराज
- सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट कर अनुपम उदाहरण पेश किया : शिवराज
भोपाल/दिल्ली 9 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को दिल्ली में प्लाज्मा डोनेट किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया के प्लाज्मा डोनेट करने को अनुपम उदाहरण बताया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट कर सेवा और समर्पण का एक और अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। मुझे विश्वास है कि आपकी इस पहल से आम जन भी प्रेरित होंगे।
उन्होंने आगे कहा, सतत जनसेवा और जनकल्याण की आपकी यह पवित्र भावना और अनुपम प्रयास अभिनंदनीय है।
वहीं सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडिल पर प्लाज्मा डोनेट करने की तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।
ज्ञात हो कि सिधिया पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद उनका इलाज चला और वे स्वस्थ हो गए। सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट किया है।
Created On :   9 July 2020 5:30 PM IST